Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से अपने आइटम नंबर से छा गए हैं। दरअसल, उनका Shweta Sharma के साथ ‘घघरी’ Bhojpuri Song आज रिलीज कर दिया गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब हो हिला दिया है। दरअसल, ये गाना तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। ये एक रोमांटिक आइटम नंबर है। इसे देखकर फैंस ने ब्लॉकबस्टर कहना शुरु कर दिया है। ये गाना बॉलीवुड नंबर ‘जुगनी जुगनी’ से काफी मिलता -जुलता है।
Pawan Singh और Shweta Sharma का ‘घघरी’ Bhojpuri Song छा गया
पवन सिंह और श्वेता शर्मा का ‘घघरी’ भोजपुरी सॉन्ग T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
इस पर 14 लाख व्यूज आ चुके हैं। Power Star के इस गाने को सुनने के बाद आपको रानी मुखर्जी और बॉबी देओल के जुगनी- जुगनी गाने की याद आ जाएगी। इसका म्यूजिक और लिरिक्स काफी अच्छे हैं।घघरी सॉन्ग में एक्टर एक बड़ी लग्जरी कार से एंट्री कर रहे हैं। वो श्वेता शर्मा को देखकर उनकी अदाओं में खो जाते हैं। पावर स्टार के इस नए आइटम नंबर को देखकर ऐसा लगेगा जैसे कि, ये कोई बॉलीवुड गाना हो। Power Star Pawan Singh और Shweta Sharma का डांस और केमिस्ट्री बेहद शानदार है। यही वजह है कि, ये रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है।
‘घघरी’ भोजपुरी सॉन्ग ने बनाया रिकॉर्ड
Pawan Singh के New Bhojpuri Song पर चंद घंटों में ही लाखों व्यूज आ चुके हैं। YouTube पर ये तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इसे 1 लाख 20 हजार लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही कई सारे कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “ये गाना तो out of country भी बजे गा.. गाना का कोई जवाब नहीं हैं pawan bhaiya”। दूसरा लिखता है, “जियो भोजपुरिया शेर पाॅवर स्टार रिकॉर्ड मशीन”। तीसरा लिखता है, “सिस्टम फाड़ दिहला गुरु। घघरी घघरी।”