Karanveer Mehra: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के वीजेता आए दिन अपने नए नए बयान से चर्चा में है. फिर चाहे वो रजत दलाल के लिए लगाई गई स्टोरी हो या फिर Vivian Dsena पर बोले गए शब्द। वही विवियन डिसेना के साथ उनके विवाद को Bigg Boss 18 के घर से देखी जा रही है। वही हाल ही में करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना को लेकर एक और ऐसी चीज़ कह दी है जो लोगो के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आइए जानते है करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना पर क्या कुछ है कहा।
Karanveer Mehra ने विवियन डिसेना पर कसा तंज
दरअसल फिल्मी ज्ञान संग एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा से जब पुछा गया कि Vivian Dsena की पार्टी में आप क्यों नही गए। जवाब में कऱणवीर मेहरा ने तंज कसने के अंदाज़ में कहा कि मुझे बुलाया ही नही। इतना ही नही आगे करणवीर मेहरा ने अपने और विवियन डिसेना की 12 साल की दोस्ती वाली बात का भी जिक्र किया है। बता दे कि तंज कसते हुए Karanveer Mehra ने कहा कि 12 साल और 105 दिन की दोस्ती को वो भूल गया है। इसीलिए मुझे बुलाया ही नही।
Watch This Video
Vivian Dsena की पार्टी थी बेहद खास
जानकारी के लिए बता दे कि विवियन डिसेना बिग बॉस 18 के रनरअप रहे। हाल ही में विवियन डिसेना ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में विवियन डिसेना ने बिग बॉस 18 के तमाम कंटेस्टेंट को बुलाया था। पार्टी में अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, सारा आरफीन खान, आरफीन खान, हेमा शर्मा और कई सितारे नज़र आए। मगर Karanveer Mehra की गैर मौजूदगी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। जिसके बाद से ये क्यास लगाया जा रहा है कि विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा के बीच सब कुछ खत्म हो गया है।