Home मनोरंजन Diljit Dosanjh: ‘गद्दार को भी इंडिया…’ Hania Aamir विवाद के बाद भी...

Diljit Dosanjh: ‘गद्दार को भी इंडिया…’ Hania Aamir विवाद के बाद भी Border 2 में Sunny Deol संग धमाका करेंगे पंजाबी हीरो, इस Video को देख इंटरनेट पर मची सनसनी

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉर्डर 2 से नहीं कटा पत्ता, एक्टर ने बीटीएस वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है। इसके बाद कुछ लोग ऐसे भी है जो उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Photo Credit- Google Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: सरदार जी 3 में हानिया आमिर संग स्क्रीन शेयर करने वाले दिलजीत दोसांझ को बीते कुछ समय से लगातार भी बातों का सामना करना पड़ रहा है। यह खबर भी आई कि उन्हें सनी देओल की बॉर्डर 2 से किनारा कर दिया गया है और अब वह इसमें नजर नहीं आने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा था कि अब एमी विर्क उनके किरदार को निभाने वाले हैं। इस सबके बीच Diljit Dosanjh के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। यह कहीं ना कहीं इस बात को इशारा करती है कि Border 2 में अभी भी सनी देओल के साथ वह स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं जिसपर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही है।

Diljit Dosanjh ने बॉर्डर 2 वीडियो के साथ हेटर्स को दिया फटका

दरअसल इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर कर कैपश्न में बॉर्डर 2 लिखा है। इस वीडियो में वह फॉर्मल सूट में नजर आ रहे है जिसमें आर्मी बैच लगा है। वैनिटी वैन से सेट तक की बीटीएस झलकियां शेयर कर Diljit Dosanjh ने कहीं ना कहीं अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ऐसे में Border 2 में उन्हें देखा जाएगा। वीडियो में वह मुंह अपनी मूंछो के साथ ताव में पोज देते दिख रहे हैं जो उनके ओहदे को दिखाने के लिए काफी है। वहीं कहा जा रहा है कि प्रोड्यूसर भूषण कुमार की खास गुजारिश के बाद बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की वापसी हुई है क्योंकि FWICE ने बाहर निकालने के लिए कहा था।

Border 2 में दिलजीत दोसांझ आएंगे नजर तो मजाक उड़ाने लगे लोग

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है जो Diljit Dosanjh को बॉर्डर 2 में कास्ट किए जाने को लेकर मजाक उड़ा रहे है। एक यूजर ने लिखा बॉयकोट गैंग का मिशन फेल हो गया ओय। एक यूजर ने लिखा गद्दार को भी इंडिया वापस बुलाकर मौका देता है। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है कि दिलजीत दोसांझ को Border 2 में कास्ट किया जा रहा है जबकि Hania Aamir के साथ उनकी फिल्म सरदार जी 3 पाकिस्तान में रिलीज हुई है।

23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली बॉर्डर 2 फिल्म में सनी देओल के अलावा Diljit Dosanjh, वरुण धवन और अहान सेठी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं जो निधि दत्ता के निर्देशन में बन रही है।

Exit mobile version