Bhediya को ट्रोल करने पर भड़के डायरेक्टर हंसल मेहता, कहा- ‘तेरे पापा के पैसे का अफसोस है’

Bhediya: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नंवबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है कि ये फिल्म बड़ा धमाका करेगी लेकिन फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 17 करो़ड़ रुपये की कमाई की है। वहीं हिंदी फिल्मों के पॉपुलर डायरेक्टर हंसल मेहता फिल्म ‘भेड़िया’ को ट्रोल करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है। बता दें कि ‘शहीद’ फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता को फिल्म काफी पसंद आई है। इसके बाद उन्होंने ट्विटर एक पोस्ट शेयर किया है। आइये जानते है क्या पूरा है क्या माजरा-

भेड़िया फिल्म देखकर काफी खुश हुए हंसल

हंसल मेहता फिल्म भेड़िया देखकर एक ट्वीट किया और लिखा, “भेड़िया एक उपलब्धि है, एक अनुभव है। मैं एक के रूप में चला गया @amarkaushik फैंस और सिनेमा हॉल से एक बड़े प्रशंसक के रूप में उभरा। टॉप क्लास वीएफएक्स, अच्छी कहानी, तकनीकी रूप से टॉप क्लास और बहुत अच्छा अभिनय। यह फिल्म फ्रेंचाइजी बनने के लिए सभी प्रोत्साहन और सफलता की हकदार है”। वही फिल्म की तारीफ करते है कि ट्रोलर्स फिल्म के पीछे हाथ धोकर पड़ गए, जिसके बाद हंसल ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।  

ये भी पढ़ें: Charmsukh Jane Anjane Mein On ULLU: पेचीदा रिश्ते की कहानी सोचने पर कर देगी मजबूर, बोल्डनेस ने पार की सारी मर्यादाएं

हंसल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बता दें कि फिल्म की तारीफ करते हुए हंसल ने जैसे ही ट्वीट किया। एक यूजर ने लिखा, “कर लो सपोर्ट फिल्म फ्लॉप है सिनेमाघरों पर’। इस पर हंसल ने उस यूजर को करारा जवाब दिया और  लिखा, तेरे पापा के पैसे का अफसोस। गौरतलब है कि उन यूजर्स को डायरेक्टर ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, जिन्होंने फिल्म की अलोचना करनी चाही। खैर, फिल्म में जहां एक तरफ कॉमेडी लोगों को जोर से हंसाती है तो कभी अचानक डरा देती है। वहीं कुछ सीन्स ओवरएक्टिंग दिख रहे हैं जो आपको सोचने को मजबूर कर देंगे।

ये भी पढ़ें: PNB Update: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles