Home मनोरंजन क्या Don 3 में Kriti Sanon बनेंगी Priyanka Chopra की कॉपीकैट, शूटिंग...

क्या Don 3 में Kriti Sanon बनेंगी Priyanka Chopra की कॉपीकैट, शूटिंग टलने के बीच ये है लेटेस्ट अपडेट

Don 3: फरहान अख्तर की रणवीर सिंह स्टारर फिल्म डॉन 3 को लेकर कृति सेनन के फैंस को मिल सकता है सरप्राइज, कहा जा रहा है कि इसमें वह प्रियंका चोपड़ा को कॉपी कर सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Don 3
Photo Credit- Google Don 3

Don 3: बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों की बात करें तो निश्चित तौर पर डॉन इस लिस्ट में टॉप पर शुमार है तो वहीं फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली Ranveer Singh की Don 3 को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार में हैं। जहां पहले इसमें कियारा आडवाणी नजर आने वाली थी हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि इसमें कृति सेनन दिखाई देने वाली है। हालांकि रणवीर सिंह की वजह से शूटिंग में देरी को लेकर जहां एक तरफ खबरें सामने आ रही है तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि डॉन 3 में Priyanka Chopra के स्टाइल में Kriti Sanon नजर आने वाली है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

प्रियंका चोपड़ा को क्या Don 3 में कॉपी कर पाएंगी कृति सेनन

Priyanka Chopra के नक्शे कदम पर डॉन 3 Kriti Sanon नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से शाहरुख खान ईशा कोप्पिकर और प्रियंका चोपड़ा आज की रात सॉन्ग में Don 2 में नजर शाहरुख खान संग नजर आई थी। ठीक इसी तरह एक और सॉन्ग बनाने की प्लानिंग फरहान अख्तर कर रहे हैं जिसमें कृति सेनन के साथ कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली है इसके बारे कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। प्रियंका स्टाइल में कृति नजर आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह निश्चित तौर पर डॉन 3 फैंस के लिए एक्साइटिंग खबर है।

क्यों Ranveer Singh की डॉन 3 में हो सकती है देरी

पहले खबर आ रही थी कि रणवीर सिंह की Don 3 की शूटिंग अक्टूबर से शुरू हो सकती है लेकिन अब peepingmoon एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि चूंकि नवंबर में फरहान अख्तर का वॉर ड्रामा 120 Bahadur रिलीज होने के लिए तैयार है। वहीं 28 नवंबर को Kriti Sanon की धनुष संग फिल्म तेरे इश्क में दस्तक देने वाली है। इतना ही नहीं 5 दिसंबर को Ranveer Singh की धुरंधर रिलीज होने वाली है जिसकी शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है। कहा जा रहा है कि डॉन 3 की शूटिंग 2025 नहीं बल्कि 2026 में शुरू हो सकती है।

Don 3 में विलेन को लेकर खबर सामने आई थी कि विक्रांत मैसी और विजय देवरकोंडा को अप्रोच किया गया लेकिन उनके मना करने के बाद करणवीर मेहरा को यह ऑफर किया गया था लेकिन इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है।

Exit mobile version