Dulquer Salmaan: भूटान लग्जरी कार स्मगलिंग मामले में साउथ के पापुलर एक्टर दुलकर सलमान के साथ साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, ममूटी पर ईडी की तरफ से रेड मारा गया है। जांच के दायरे में आने के बाद तीनों के घरों समेत केरल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वहीं इस सब के बीच दुलकर सलमान को स्पॉट किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स दुलकर सलमान के स्वैग के दीवाने हो गए हैं जहां पैप्स को देखकर उन्हें इग्नोर करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्यों इन तीनों सुपरस्टार को लेकर बातें बनाई जा रही है।
बिना कुछ बोले निकल गए दुलकर सलमान
हाल ही में लोका चैप्टर 1 को प्रोड्यूस करने वाले दुलकर सलमान को स्पॉट किया गया जहां ईडी रेड को लेकर वह चर्चा में है। दूसरी तरफ उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्वैग को देखकर लोग हैरान हैं। दुलकर सलमान के इस वीडियो को देखकर लोग दीवाने हो गए हैं और इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए यूजर्स तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। यह सच है कि अपने अंदाज से वह हर बार सुर्खियों में आ जाते है लेकिन इस बार जब पैप उनसे बात करने की कोशिश की तो वह चुप्पी साधे नजर आए और बिना कुछ बोले वहां से चले जाते हैं।
क्यों ईडी रेड के घेरे में आ गए दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन
ईडी के शिकंजे की बात करें तो दुलक़र सलमान सहित पृथ्वीराज सुकुमारन और ममूटी पर यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के उल्लंघन के तहत किया गया है। जहां आरोप लगाया गया है कि विदेश से अवैध तरीके से लग्जरी कारों को गलत नाम पर लाया जाता है और फिर उसे बेचा जा रहा है। यह गलत काम करने के लिए सैनिक और नामी हस्तियां के नाम पर गलत कागजात भी बनाया जाता है जिसका संबंध दुलकर सलमान, पृथ्वीराज चौहान से है। इसी वजह से जांच के घेरे में लिए आए हैं।
कार स्मगलिंग मामले में फिलहाल दुलकर सलमान उनके पिता ममूटी और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सुपरस्टार को अपने घेरे में ले चुकी है। आगे की कार्रवाई पर लोगों की नजरें बनी रहेंगी।