Home Viral खबर Ed Sheeran Viral Video: Bengaluru के चर्च स्ट्रीट पर ब्रिटिश सिंगर के...

Ed Sheeran Viral Video: Bengaluru के चर्च स्ट्रीट पर ब्रिटिश सिंगर के साथ हुआ कांड, जानें क्यों पुलिस वाले ने बजाया प्रोग्राम का बैंड

Ed Sheeran Viral Video: एड शीरन वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें बेंगलुरु पुलिस लाइव परफॉर्मेंस को बीच में रोकती हुई नजर आई। आइए हैं क्या है पूरा माजरा।

0
Ed Sheeran Viral Video
Photo Credit- x Grab From @snehaplsstop Ed Sheeran Viral Video

Ed Sheeran Viral Video: हॉलीवुड सिंगर Ed Sheeran जिनकी दुनिया भर में एक जबरदस्त पापुलैरिटी है वह फिलहाल भारत पहुंचे हैं। वह अपने कंसर्ट को लेकर चर्चा में हैं। बेंगलुरु में होने वाले प्रोग्राम से पहले कानूनी पचड़े में फंस गए हॉलीवुड सिंगर और उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां फुटपाथ पर परफॉर्मेंस देने के चक्कर में उनकी आफत आ गई। Bengaluru पुलिस ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में शायद उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। आइए देखते हैं क्यों एड शीरन वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और अचानक क्यों हॉलीवुड सिंगर ने सनसनी मचा दी है।

Ed Sheeran Viral Video में देखें पुलिस ने लाइव परफॉर्मेंस में डाला खलल

एड शीरन वायरल वीडियो बंगलुरू के चर्च स्ट्रीट का बताया जा रहा है। यहां हॉलीवुड सिंगर माइक, गिटार और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लेकर लाइव परफॉर्मेंस दे रहे हैं और इस दौरान इस प्रोग्राम में दखल डालती है। एड शीरन को मजबूरन यह प्रोग्राम बंद करना पड़ता है। वहीं पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए चर्च स्ट्रीट में चल रहे प्रोग्राम को बंद करने के लिए कहती है।

Ed Sheeran Viral Video की आखिर क्या है पूरी सच्चाई

चर्च स्ट्रीट पर प्रोग्राम कर रहे एड शीरन वायरल वीडियो के बारे में बात करें तो कहा जा रहा है कि बेंगलुरु पुलिस को इस बात की खबर नहीं थी कि हॉलीवुड सिंगर यह परफॉर्मेंस दे रहे हैं। उन्हें इस बात की परमिशन नहीं दी गई थी। वहीं रिपोर्ट की माने तो Ed Sheeran टीम का कहना है कि उन्होंने एक परफॉर्मेंस देने का परमिशन लिया था हालांकि इसकी पूरी सच्चाई क्या है यह अभी एक मिस्ट्री है। Bengaluru Police के इस एक्शन को लेकर लोग बात बना रहे हैं।

Ed Sheeran Viral Video को देख क्या कह रहे लोग

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हॉलीवुड सिंगर को शायद बेंगलुरु पुलिस ने पहचाना नहीं इसलिए इस तरह का एक्शन लिया गया। एड शीरन वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि भाई ने कन्नड़ में गाने से मना कर दिया इसलिए ऐसा हुआ। बाकी लोग भी रिएक्ट कर रहे हैं।

Exit mobile version