Monday, December 9, 2024
HomeमनोरंजनEk Deewana Tha Web Series On ULLU: Jayshree Gaikwad-Anita Jaiswal की हॉट...

Ek Deewana Tha Web Series On ULLU: Jayshree Gaikwad-Anita Jaiswal की हॉट अदाओं ने बरपाया कहर, सास-दामाद की कहानी को देखें संभलकर

Date:

Related stories

Ek Deewana Tha Web Series On ULLU: क्या आप भी करते हैं उल्लू (ULLU) की वेब सीरीज (Web Series) का इंतजार! अगर हां, तो आपके लिए है खुशखबरी क्योंकि ‘एक दीवाना था‘ (Ek Deewana Tha) वेब सीरीज आज स्ट्रीम हो गई है और निश्चित तौर पर इसकी कहानी हर बार से हटके होने वाली है। वेब सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद धमाका हो गया था और फैंस के बीच यह वेब सीरीज चर्चा में आ गई थी। अब ऐसे में जब उल्लू पर यह सरिता हुई तो चर्चा में आ गए स्टार कास्ट। एक बार फिर इस बोल्ड वेब सीरीज की कहानी जिसने हदे पार कर दी है। आइए देखते हैं क्यों है ‘एक दीवाना था’ वेब सीरीज स्पेशल।

Ek Deewana Tha Web Series On ULLU की कहानी में रिश्तों की मर्यादाएं हुई पार

Credit- ULLU

उल्लू पर इसका एक एपिसोड जारी किया गया है और ऐसे में या फिलहाल चर्चा में है। पार्ट 1 की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि सास और दामाद के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी है। जब अपनी पत्नी के साथ दामाद अपने ससुराल पहुंचता है वहां पत्नी को छोड़ वह अपनी सास के पीछे दीवानों की तरह घूमते रहता है। दूसरी तरफ भाभी के साथ आई ननद भी गांव में आकर हदें पार कर देती है।

Ek Deewana Tha Web Series On ULLU में इन हसीनाओं का चला जादू

इस वेब सीरीज में जयश्री गायकवाड विनीता की मां के किरदार में नजर आ रही है तो विनीता बनकर अनीता भट्टाचार्य सीरीज में छाई हुई है। वहीं छोटी के किरदार में अनीता जायसवाल भी बोल्डनेस की हद पार करती हुई नजर आई। सास और दामाद के रिश्ते पर बनी इस कहानी का कांसेप्ट भले ही अलग हो लेकिन बोल्डनेस से इन हसीनाओं ने छक्के छुड़ा दिए हैं। इसे देखने वाले निश्चित तौर पर सतर्क रहें क्योंकि इसमें बोल्ड सीन की कोई कमी नहीं है। उल्लू पर फिलहाल एक एपिसोड जारी किया गया है जिसे आप देख सकते हैं। वहीं दूसरे पार्ट के ट्रेलर के लिए भी लोग इंतजार करने लगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories