Home मनोरंजन Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review: क्या हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा...

Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review: क्या हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की डायलॉगबाजी बनी कमजोरी, जानिए दर्शकों को जकड़ पाएगी यह जुनूनी लव स्टोरी

Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू को लेकर तरण आदर्श ने क्या लिखा है।आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने और कितने स्टार्स देकर इस फिल्म की खासियत और कमजोरी बताई है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review
Photo Credit- Google Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review

Ek Deewane Ki Deewaniyat Movie Review: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत प्यार धोखे और जुनून की वह कहानी है जिसके सॉन्ग ने कमाल कर दिया है। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है लेकिन फिल्म की कहानी में क्या डायलॉग बाजी मुसीबत बन गई है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू देते हुए दिखे। इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर इस फिल्म की क्या खासियत है और क्या कमजोरी बनने वाली है। हालांकि तरण आदर्श के मुताबिक एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू आकर्षक है।

एक दीवाने की दीवानियत मूवी कुर्सी पर रख सकती है बांधकर

एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू में तरण आदर्श ने इसे आकर्षक बताते हुए साढ़े 3 स्टार दिया है। ड्रामा और म्यूजिक को इस फिल्म की खासियत बताते हुए नजर आए। लव स्टोरी में निर्देशक मिलाप मिलन जवेरी ने कमाल का काम किया है। प्यार, दर्द और जुनून को कुशलता से दिखाया गया है जो आपको ज्यादा समय बोर नहीं करेगी। कुर्सी पर बांध कर रखने वाली है। लेखक और निर्देशक ने कहानी कुछ इस तरह से रोमांचक बनाया है और हाई वोल्टेज इमोशनल मोमेंट्स को शेयर किया है यह काफी खास है। यही वजह है की फिल्म की कहानी की शुरुआत भले स्लो हो लेकिन यह अंत तक आपको जकड़ कर रखने वाली है।

क्या है एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू में कमजोरी

एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू के बारे में बात करते हुए तरण आदर्श ने कहा कि कुछ पार्ट्स भले ही स्लो है लेकिन इंटरवल के बाद कुछ सीन आपको पागल कर देंगे। कुछ जगह पर आप बोर हो सकते हैं और ऐसा लगेगा जैसे कहानी को बेवजह खींचा गया हो लेकिन इंटरवल के बाद का पार्ट आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। वहीं कई जगह पर डायलॉग बाजी एक्स्ट्रा बताया गया है जो आपको अनावश्यक लग सकता है।

स्टारकास्ट की एक्टिंग ने एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू को बनाया खास

हर्षवर्धन राणे ने एक सहज, सशक्त अभिनय दिया है। प्यार में कमज़ोर, संघर्ष में उग्र, और भावनात्मक चरम सीमाओं पर पूरी तरह से विश्वसनीय दिखाया गया है। सोनम बाजवा सम्मोहक हैं और अपनी भूमिका में शालीनता, जोश और भावनात्मक गहराई लाती हैं, जिससे लव स्टोरी सचमुच दिल को छू जाती है।

किसे देखनी चाहिए एक दीवाने की दीवानियत

एक दीवाने की दीवानियत मूवी रिव्यू में कहा गया है कि अगर आप कोई म्यूजिक स्पेशल फिल्म को देखना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग कर सकते हैं। म्यूजिक लवर फिल्म को इंजॉय कर सकते हैं क्योंकि एक दीवाने की दीवानियत का टाइटल ट्रैक और हर गाना चार्ट टॉपर है। यही वजह है कि आप इस कहानी को एंजॉय करेंगे।

Exit mobile version