Elvish Yadav: कभी एल्विश यादव की टीम Entertainers Cricket League यानी ECL के लिए रजत दलाल खेलते थे और अब अचानक वह जीसीएल में पहुंच गए तो इस पर सवाल उठने लगे। वहीं दूसरी तरफ सवाल यह भी उठने लगे थे कि Elvish Yadav की ECL टीम से Rajat Dalal को निकाला गया था लेकिन इस सब के बीच अब खुद रजत दलाल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें निकाला नहीं गया था बल्कि उन्होंने ईसीएल को खुद छोड़ा था। वहीं इस दौरान रजत ने ऐसा क्या कहा जिसकी वजह से लोग उन्हें एहसान फरामोश कहने लगे।
रजत दलाल ने एल्विश यादव को कहा भाई
Credit- Access Tv
ECL 3 से निकाले जाने की खबर और GCL में एंट्री को लेकर Rajat Dalal ने कहा कि मेरा इतना मानना है कि कोई भी लीग है आप लीग चला रहे हो तो सिर्फ लीग चलाते है कि किसी को खरीद नहीं लेता। यह सच है कि लोगों को मॉनिटरी टर्म पे बेनिफिट मिलता है। जब खेलते हैं ऑन पेपर हो चाहे कैसे भी हो कोई भी इंसान यह नहीं कह सकता कि रजत ने इसीएल से एक भी पैसा लिया। मैं हमेशा फ्री में खेला। एल्विश मेरा भाई है मेरे भाई की टीम थी तो मेरा कोई मॉनिटरी बेनिफिट था नहीं। अब उन्होंने क्या क्राइटेरिया रखा है कि अगर आप ECL खेल रहे हो तो आप किसी और लीग में पार्टिसिपेट नहीं कर सकते। क्यों भाई किसी के बाप का लेके खा रहे हैं हम। मेरे पापा अगर कुछ बोले मैं सुनूंगा
Elvish Yadav की टीम पर भड़के रजत दलाल
Rajat Dalal ने आगे कहा, “अब कोई एरा गैरा नथू कह रहा आके मेरे पर हुकुम चलाए तो देखो मेरी तो आदत ऐसी है मैं पहले गाल पर सीधे वाले पर दो या तीन मारता हूं। अभी ये चीजें नहीं कह सकते। मेरा इतना मन है कि कोई लीग चला रहा है तो एक फ्रीडम होनी चाहिए आप किसी को स्लेव नहीं बना सकते। यह कोई आईपीएल नहीं है कि यहां हम सब खुशी से खेलते हैं। आप किसी पर बंदिश नहीं लगा सकते। मेरे को दब के रहना नहीं आता। सीधी सी इतनी बात थी मैं ईसीएल मैंने खुद से छोड़ा है तो इतनी कहानी है।”
एल्विश यादव को लेकर Rajat Dalal को क्यों किया जा रहा ट्रोल
हालांकि Elvish Yadav की ECL टीम को लेकर रजत दलाल का यह बयान चर्चा में है और लोग उन्हें एहसान फरामोश कहने लगे। लोगों का कहना है कि इस ECL की वजह से पॉपुलरिटी मिली है और अब Rajat Dalal इस तरह की बातें बना रहे हैं।