Elvish Yadav: लाफ्टर शेफ 2 में जहां एल्विश यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं और उनकी मस्ती मजाक के वीडियो को फैंस खूब पसंद भी करते हैं। रुबीना दिलैक के साथ उनका रिश्ता लोगों को काफी पसंद है लेकिन सबके बीच उनकी एक महिला फैन शो में आती है जो शादीशुदा होती हैं। इस दौरान Elvish Yadav कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी और महिला फैन हैप्पी मैरिज टिप्स देती हुई दिखाई देती है। वहीं भारती सिंह इस बात का भी खुलासा करती है कि एल्विश यादव बहुत शादी करने वाले हैं। आइए देखते हैं मजेदार वीडियो।
लाफ्टर शेफ 2 में महिला ने जाहिर की Elvish Yadav के लिए फैन फीलिंग्स
कलर्स टीवी ने Laughter Chefs 2 के वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एल्विश भाई को दी उसकी फैन ने एक स्पेशल टिप्स, वाइफ के आगे नहीं चलती किसी की कोई विश।” वीडियो में Bharti Singh ऑडियंस में बैठी हुई सास बहू की जोड़ी से कहती है कि सासू मां आपकी बहू एल्विश को देखी जा रही है। यह सुनने के बाद रुबीना दिलैक से Elvish Yadav कहते हैं कि यह क्या कह रही है और दोनों हंस पड़ते हैं।वहीं भारती सिंह कहती है कि आप एल्विश की फैन है। इस पर वह महिला कहती है, “आधा से ज्यादा इंडिया उसका फैन है राव साहब को कौन नहीं जानता।”
एल्विश यादव को Laughter Chefs 2 में महिला फैन से मिली सीख
इतना सुनने के बाद Elvish Yadav मुस्कुराने लगते हैं और हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हैं। इस पर Bharti Singh कहती है जब भी कोई लड़की कुछ कहती है तो एल्विश हाथ जोड़ने लगता है। इस पर बिग बॉस ओटीटी 2 विनर कहते हैं, “उनकी तो शादी हुई है ना अभी तो।” भारती सिंह उस महिला फैन से पूछती है की भाभी जी आपकी अभी-अभी शादी हुई है और उनकी भी होने वाली है तो आप उन्हें क्या टिप्स देंगे। इस पर महिला कहती है जो सामने से बीवी कहे उस पर हां बोलते जाना है हैप्पी वाइफ हैप्पी लाइफ, इस पर एल्विश यादव हां में सिर हिलाते हैं।
Elvish Yadav ने इशारों इशारों में लाफ्टर शेफ में इस बात का खुलासा किया कि वह बहुत जल्द शादी करने के लिए तैयार है।