Home मनोरंजन Elvish Yadav धमाका करने के लिए फिर तैयार, Elvish All Rounder में...

Elvish Yadav धमाका करने के लिए फिर तैयार, Elvish All Rounder में कभी बनेंगे ग्वाला तो कभी सैलून में भी करेंगे काम

Elvish Yadav: एल्विश यादव एल्विश ऑल राउंडर शो से पूरी तरह से धमाका करने के लिए तैयार है जिसका वीडियो जारी कर फैंस को खास सरप्राइज दिया है। आइए देखते हैं पूरी डिटेल्स।

Elvish Yadav
Photo Credit- Google Elvish Yadav

Elvish Yadav: एल्विश यादव जो Bigg Boss OTT 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर पहुंचे थे लेकिन उन्होंने कुछ इस कदर धमाल मचाया कि फांस के बीच गजब दीवानगी नजर आती है। यही वजह है कि एक के बाद एक शो से वह लोगों को एंटरटेन करने के लिए आते रहते हैं। इस सबके बीच एक और नए शो की अनाउंसमेंट उन्होंने कर दी है। जी हां Elvish All Rounder की घोषणा कर वह चर्चा में आ गए। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है जो निश्चित तौर पर Elvish Yadav के फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है।

Elvish All Rounder में कुछ अलग करते दिखेंगे एल्विश यादव

Credit- The Little Adda Company

एल्विश ऑल राउंडर के वीडियो को शेयर करते हुए Elvish Yadav नजर आए इसके साथ उन्होंने कहा कि मेरी मम्मी चाहती थी कि मैं लॉयर बनूं, मेरे पापा चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं मेरे ताऊजी चाहते थे कि मैं इंजीनियर बनूं तो इसलिए मैंने डिसाइड कर है कि मैं कुछ नया बनूंगा एल्विस ऑल राउंडर शो में आपका स्वागत है जहां मैं करूंगा अलग-अलग जॉब्स और बहुत सारे टास्क।” इसके बाद एल्विश यादव तबेला में पहुंचते हैं वह कहते हैं कि आज मैं बनूंगा ग्वाला।

एक ही बार में हर दिन Elvish Yadav करेंगे अलग अलग टास्क

Elvish All Rounder वीडियो में एल्विश यादव अलग-अलग टास्क करते हुए नजर आते हैं। कभी वह शेफ बने हुए दिखाई देते हैं तो कभी मसाज करते हुए नजर आते हैं। वीडियो से जाहिर है कि इस बार धमाका करने वाले हैं। Elvish Yadav अपनी टीम के साथ कुछ नया लेकर आए और सोशल मीडिया पर हंगामा न हो यह हो सकता है। इस वीडियो को देखकर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है और अब ऐसे में इंतजार होने वाला है जब एल्विश यादव अलग अलग टास्क करते हुए नजर आएंगे। वीडियो में दिखाया जाता है कि कभी वह ग्वाला बने हुए तो कभी सैलून में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 8 सेकंड के वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि यह एक मजेदार शो होने वाला है। इसे देखकर लोग क्रेज़ी नजर आ रही है जिसकी शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है।

Exit mobile version