Elvish Yadav: एल्विश यादव पिछले लंबे समय से फैंस का दिल जीत रहे हैं और लोग उन्हें किस कदर पसंद करते हैं इस बात में कोई दो राय नहीं है। इस सबके बीच उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि Bigg Boss OTT 2 को अपने नाम करने के बाद अब Roadies XX पर भी Elvish Yadav ने कब्जा कर लिया है। फाइनल की तारीख नजदीक आने के साथ ही जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो फैंस निश्चित तौर पर तेजी हो चुकी हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसको देखने के बाद लोगों का कहना है कि हम वह बाजी खेलते नहीं जिसमें हम जीतते नहीं।
Elvish Yadav के साथ किसने जीता रोडीज XX
रोडीज XX में रणविजय सिंह और नेहा धूपिया के साथ-साथ एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे और अब इस पर सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार ट्रॉफी कौन लेगा। न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक विनर का नाम सामने आ चुका है और कहा जा रहा है कि इस शो को Elvish Yadav ने जीत लिया है। उनके कंटेस्टेंट गुल्लू यानी कुशाल तंवर इस सीजन के विजेता के तौर पर नजर आ सकते हैं।
Roadies XX को लेकर क्या बोल रहे एल्विश यादव फैंस
यह भी जा रहा है कि फाइनल में प्रिंस नरूला और Elvish Yadav के एक दूसरे से भी भिड़ंत होगी जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इस शो की ट्रॉफी जीत लेंगे। गैंग लीडर के तौर पर उनकी टीम का जितना बहुत बड़ा अचीवमेंट होता है और यह उनके लिए काफी मायने रखेगा। शो की जीत पर एल्विश यादव के फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा ऐसी बाजी कोई खेली नहीं नहीं जो हारी हो। तो एक ने कहा 100% एल्विश यादव विनर। रोडीज XX जीतने की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इस पर रिएक्ट करने लगे।