Home मनोरंजन ‘यमराज को इंश्योरेंस पॉलिसी…’ The Traitors के जबरा फैन निकले Elvish Yadav!...

‘यमराज को इंश्योरेंस पॉलिसी…’ The Traitors के जबरा फैन निकले Elvish Yadav! इस कंटेस्टेंट की तारीफ करते आए नजर

Elvish Yadav: द ट्रेटर्स को लेकर एल्विश यादव ने पोस्ट कर इसकी तारीफ करते हुए दिखे और इस दौरान कुछ ऐसा कहा जो उन्हें शो को लेकर फैन दिखाने के लिए काफी है। आइए जानते हैं पूरी डीटेल्स।

0
Photo Credit- Google Elvish Yadav

Elvish Yadav: प्राइम वीडियो के शो द ट्रेटर्स को एल्विश यादव काफी करीब से फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने बता दिया कि आखिर वह कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हैं। वहीं इस कंटेस्टेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की हंसी नहीं रुकने वाली है। Elvish Yadav ने रफ्तार को लेकर भी अपनी टिप्पणी की है और सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वह चर्चा में हैं। आइए जानते हैं आंखें क्या बोले एल्विश यादव जो सुर्खियों में है और यह बता रहे हैं कि वह The Traitors के बहुत बड़े फैन हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर सुर्खियों में आ गए हैं।

एल्विश यादव ने इन 2 The Traitors कंटेस्टेंट की तारीफ में कहीं ये बात

Elvish Yadav ने इंस्टाग्राम पर द ट्रेटर्स को लेकर अपनी राय देते हुए दिखे और इस दौरान पूरब झा के गेम प्ले को लाजवाब बताया तो इसके अलावा रफ्तार की स्ट्रांग पर्सनैलिटी की भी तारीफ की है। रफ्तार यह कहते हुए नजर आते हैं की चटाई मेरी आदत नहीं है मेरा चरित्र बहुत ऊपर है। इस दौरान वह रेप करते हुए दिखते हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने कहा पूरब झा क्या खेल रहे हो छोटे खूब बढ़िया लगे रहो।

प्राइम वीडियो को डबल पैसे देने के लिए तैयार Elvish Yadav

एक और क्लिप में सूफी मोतीवाला रफ्तार के साथ बहस करते हुए नजर आते हैं और इस क्लिप को शेयर करते हुए एल्विश यादव ने लिखा, “Physhic या साइडकिक जनता डिसाइड करें।” इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और क्लिप को शेयर करते हुए लिखते हैं कि “क्या ट्रेटर्स ही ट्रेटर को डबल क्रॉस करेंगे। प्राइम वीडियो भाई डबल पैसे ले लो सब्सक्रिप्शन के पर सारे एपिसोड ड्रॉप करो एक साथ।”

यह पोस्ट Elvish Yadav का द ट्रेटर्स के लिए जुनून दिखाने के लिए काफी है जो फिलहाल चर्चा में है। एल्विश सोशल मीडिया पर अपने फैंस के बीच चर्चा में रहने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं और The Traitors को लेकर यह पोस्ट निश्चित तौर पर उनके फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है।

Exit mobile version