Home मनोरंजन Elvish Yadav: ‘मेरे अंदर की चुड़ैल बाहर…’ इंडिगो से फ्रस्ट्रेट होते हुए...

Elvish Yadav: ‘मेरे अंदर की चुड़ैल बाहर…’ इंडिगो से फ्रस्ट्रेट होते हुए एल्विश ने इंस्टाग्राम पर दिखाई खास झलक, क्या एयरलाइन्स की माफी को किया स्वीकार

Elvish Yadav: इंडिगो एयरलाइंस को लेकर एल्विश यादव ने एक पोस्ट के जरिए नाराजगी जाहिर की है और इस पर माफी की मांग होने के बावजूद भी यूट्यूबर ने रिएक्ट नहीं किया है। दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है।

Elvish Yadav
Photo Credit- Google Elvish Yadav

Elvish Yadav: इंडिगो एयरलाइंस ने सबके चहेते एल्विश यादव को परेशान कर दिया। ऐसे में जब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी परेशानी बताई तो लोग उनके सपोर्ट में खड़े हो गए। आलम यह रहा कि इंडिगो की तरफ से माफी की मांग भी की गई लेकिन इस पर फिलहाल एल्विश यादव की और प्रतिक्रिया नहीं आई है। आखिर क्यों इंडिगो एयरलाइंस से नाराज हुए यूट्यूबर और किस वजह से वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव ने अपनी एक खास झलक दिखा कर अंदर के चुड़ैल के बारे में बात करते दिखे।

इंडिगो पर क्यों भड़के Elvish Yadav

हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब सेलेब्स एयरलाइंस को लेकर अपनी शिकायत पर खुलेआम मुखर हुए हो। इस बार एल्विश यादव ने अपनी नाराजगी इंडिगो एयरलाइंस पर दिखाई है और उन्होंने एक्स पर पर लिखा। इंडिगो एयरलाइंस के साथ बहुत खराब अनुभव रहा। फ्लाइट को दोपहर 1 बजे निकलना था लेकिन अब यह फिर से लेट हो गई है और 3:35 बजे निकलेगी। अगर आपको जल्दी है तो आपकी किस्मत खराब है। कितना खराब मैनेजमेंट है और यात्रियों के समय की बिल्कुल भी इज्जत नहीं है। वहीं इंडिगो ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

एल्विश यादव ने नहीं दिया इंडिगो को कोई जवाब

दरअसल एल्विश यादव के पोस्ट पर इंडिगो ने लिखा प्रिय यादव जी हम सच में आपके समय की कदर करते हैं और समझते हैं कि इस देरी से आपकी ट्रैवल प्लान में कितनी दिक्कत हुई होगी। ट्रैफिक कंट्रोल डाटा के ट्रांसफर मिशन को प्रभावित करने वाले सिस्टम आउटेज के कारण सभी एयरलाइंस की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट और ऑपरेशन पर असर पड़ा है। ऑपरेशन बहाल करने के लिए काम कर रही है। कृपया निश्चिंत रहें कि हम अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और क्लीयरेंस मिलते ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा देंगे। हालांकि एल्विश यादव ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।।

एल्विश यादव के अंदर से निकली चुड़ैल

दूसरी तरफ एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, “आज मेरे अंदर की चुड़ैल बाहर आई है आपको सामने से नहीं दिखेगी बहुत बड़ी चुड़ैल है। मेरे अंदर एक।” यह वीडियो तो खैर एल्विश यादव ने सिर्फ मस्ती में शेयर किया है जहां वह एक राउंड कैप पहने हुए नजर आते हैं और अपनी बात करते दिखते हैं। इस सब के बीच इंडिगो एयरलाइंस पर उनकी भड़ास देख उनके फैंस सपोर्ट में उतरे हैं। गौरतलब है कि बहुत जल्द एल्विश लाफ्टर शेफ सीजन 3 में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version