Home मनोरंजन ‘कहां है वो मोहब्बत…’ धर्म की आड़ में Falaq Naaz की बेबाकी...

‘कहां है वो मोहब्बत…’ धर्म की आड़ में Falaq Naaz की बेबाकी से क्या विवाद की होगी शुरुआत! Hania Aamir जैसे पाक सितारे से नसीहत लेने की कह दी बात

Falaq Naaz: फलक नाज ने हिंदू मुस्लिम को लेकर एक वीडियो शेयर कर उन एक्टर्स पर सवाल खड़ी करती हुई नजर आई जो फिलहाल चुप हैं। आइए जानते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने जो सुर्खियों में है।

0
Falaq Naaz
Photo Credit- Google Falaq Naaz

Falaq Naaz: बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली फलक नाज फिलहाल कंट्रोवर्सी में आ गई है और उनका एक बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जहां वह मुस्लिम एक्टर्स पर निशाना साधती नजर आई। ऑपरेशन सिन्दूर पर स्टार्स की चुप्पी पर लताड़ लगाती हुई दिखी। इतना ही नहीं इस वीडियो में उन्होंने पाक सितारों से नसीहत लेने की भी बात कही है जो भारत में काम करने के बाद भी पाकिस्तान को लेकर बोल रहे हैं जबकि पहल उनकी तरफ से की गई है। आइए जानते हैं क्या बोली Falaq Naaz जो है फिलहाल चर्चा में और लोग इस पर बात बना रहे हैं।

फलक नाज ने उठाया मुस्लिम स्टार्स पर सवाल

इस वीडियो में Falaq Naaz कहती हुई नजर आती है कि “यह वीडियो बनाना नहीं चाहती थी लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर पाई।यह वीडियो बनाने से खुद को रोक नहीं पाई। मुझे बहुत अफसोस है कि उन लोगों पर जो मेरे फेलो मुस्लिम एक्टर्स है। ऐसे समय में चुप है इस वजह से क्योंकि उनके काफी तादाद में फॉलोअर्स पड़ोसी मुल्क से आते हैं और फॉलोअर्स की लिस्ट कम ना हो जाए। उनके सोशल मीडिया इनसाइट्स पर फर्क ना पड़े इसलिए वह कुछ नहीं बोल पाते हैं।

Falaq Naaz ने कहा क्यों हिंदू नहीं करते भरोसा

फलक नाज आगे कहती है कि मैं काफी समय से यह सोच रही थी कि आखिर क्यों हमारे हिंदू भाई बहन हम पर भरोसा नहीं कर पाते हैं। उसका जवाब मुझे अब मिला है क्योंकि ऐसी हालत में इंडस्ट्री के मेरे फेलो मुस्लिम स्टार्स चुप रहते हैं। ऐसे समय में आपको भरोसा कमाना पड़ता है यही वजह है कि हमारे कौम पर हिंदुओं को भरोसा नहीं है। आप लोग इतने नारे लगाते हैं अपने मुसलमान होने पर तो मुस्लिम के अंदर तो यह बोला गया कि सबसे पहले मोहब्बत आप अपने देश के से करो उसके बाद आप बाकी चीजों को सोचो तो कहां है वह मोहब्बत तो कहां है आपका जज्बा।”

पाकिस्तानी स्टार्स को लेकर बोली फलक नाज

बिग बॉस फेम Falaq Naaz यही नहीं रुकती और कहती है कि अगर आप पाकिस्तानी आवाम से ओबसेस्ड है तो मैं आपकी ही बात रखती हूं तो पाकिस्तानी एक्टर्स से जिन्होंने इंडिया में आकर बहुत काम किया है और उनके फॉलोअर्स भी भारत में बहुत ज्यादा है। मैं भी कुछ लोगों को फॉलो करती थी जिनके अकाउंट अब नहीं है वह लोग वहां बैठकर अपने देश को सपोर्ट कर रहे हैं जबकि उनके देश की तरफ से शुरुआत हुई थी। गौरतलब है कि हानिया आमिर माहिरा खान Operation Sindoor को लेकर बेबाक हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा तुम्हारा खून क्यों नहीं खोल रहा है भाई साहब तुम क्यों नहीं कर पा रहे हो अपने देश को सपोर्ट क्योंकि तुम्हारा देश बहुत तरीके से तुम्हारे साथ है। बहुत अफसोस की बात है कि कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

फलक नाज का वीडियो फिलहाल चर्चा में है और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि आखिर यह वीडियो क्या कंट्रोवर्सी का मोड़ लेती है।

Exit mobile version