Home मनोरंजन Farhana Bhatt धुरंधर के ‘शरारत’ के नशे में झूमती आई नजर, बिग...

Farhana Bhatt धुरंधर के ‘शरारत’ के नशे में झूमती आई नजर, बिग बॉस 19 रनर अप ने हिला दिया सोशल मीडिया

Farhana Bhatt: फरहाना का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह धुरंधर के शरारत सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती हुई दिख रही है। इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस इस पर खूब प्यार लुटाते दिखे।

Farhana Bhatt
Photo Credit- Google Farhana Bhatt

Farhana Bhatt: बिग बॉस 19 में नजर आने वाली फरहाना भट्ट का लेटेस्ट वीडियो दर्शकों के बीच लगातार चर्चा में है। यह सच है की उन्हें फैंस से खूब प्यार मिल रहा है लेकिन इस सबके बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में फरहाना भट्ट पर धुरंधर के शरारत का असर देखा जा रहा है और वह झूमती हुई दिखी। वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खलबली मचा दी क्योंकि आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा के सॉन्ग शरारत पर बिग बॉस 19 रनर अप झूमती हुई नजर आ रही है।

Farhana Bhatt का डांस शरारत सॉन्ग में देख मदहोश हुए फैंस

जहां तक वीडियो की बात करें तो इसमें फरहाना भट्ट ब्लैक कलर के मिडी ड्रेस को पहनी हुई नजर आ रही है। ओपन हेयर स्टाइल और नो मेकअप में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती हुई दिखी है। वीडियो में फरहाना भट्ट जिस तरह से झूमते हुए एक्सप्रेशन दिखाती नजर आई वह देखकर निश्चित तौर पर फैंस दिल हारने को मजबूर हो चुके हैं। यूजर्स के बीच यह चर्चा में है। निश्चित तौर पर इस तरह फरहाना भट्ट की मस्ती को देखकर फैंस उस पर कमेंट कर रहे हैं और अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।

धुरंधर के शरारत पर फरहाना भट्ट के मूव्स ने मजा दी खलबली

न्यू ईयर वेलकम करने का फरहाना भट्ट का अंदाज और उनके फैंस के साथ मस्ती देखने के बाद यूजर्स क्रेजी नजर आ रहे हैं। धुरंधर के आईकॉनिक सॉन्ग शरारत पर फरहाना भट्ट के मूव्स ने खलबली मजा दी और फैंस तारीफ कर रहे हैं। जिस तरह से फरहाना एक्सप्रेशन दे रही है और कमल के मूव्स दिखा रही है यूजर्स यह कह रहे हैं कि फरहाना ने आग लगा दिया है। यह सच है कि मॉर्निंग डांस से बिग बॉस 19 में फरहाना कई दफा चर्चा में रही।

गौरतलब है कि बिग बॉस 19 में फरहाना भले ही ना जीत सकी हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है।

Exit mobile version