विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी का चेहरा आज तक दुनिया वालों ने नहीं देखा था लेकिन, मिस्टर और मिसेस कोहली दोनों ही वामिका को दुनिया की नजरों से ज्यादा दिनों तक नहीं बचा पाए। इस बार मम्मी अनुष्का के साथ बेटी वामिका कमरा के नजरों से बच नहीं पाई
जी हां इधर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। उधर मैच के दौरान टीवी पर विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक देखने को मिल गई। अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी थी।अनुष्का अब तक हर मैच में वामिका की चेहरा छुपाती दिखी पर इस बार ना चाहते हुए भी कैमरा वामिका तक जा ही पहुंचा।
अनुष्का की गोद में वामिका पिंक ड्रेस पहने दिखाई दे रही है। वामिका की पहली झलक ने ट्विटर पर हो-हल्ला मचा दिया। अनुष्का और भूमिका को लेकर लोग ट्विटर पर तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि आप कैमरामैन को लीगल नोटिस जाएगा तो कोई वामिका को क्यूट बता रहा है।
फिलहाल इस पर अनुष्का विराट का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया हैं। बता दें कि अब तक विराट अनुष्का पैपराजी से यही गुजारिश करते आए हैं कि वामिका की तस्वीर लीक न की जाए।पैपराजी ने विराट अनुष्का की बात मानी भी पर आखिर वामिक को कैमरे से दूर कब तक रखा जा सकता था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।