Home मनोरंजन Game Changer Audience Review: ‘ये फिल्म एक मजबूत….,’ Ram Charan की फिल्म...

Game Changer Audience Review: ‘ये फिल्म एक मजबूत….,’ Ram Charan की फिल्म पर फैंस ने कही ये बात, फिल्म में Kiara Advani ने भी बिखेरे जलवे

Game Changer Audience Review में दर्शकों ने राम चरण और Kiara Advani की फिल्म गेम चेंजर के लिए कही ये बात। फिल्म गेम चेंजर ऑडियंस रिव्यू में Ram Charan ट्रीपल रोल में आए नज़र। कियारा आडवाणी लूट रही फैन्स का दिल।

0
Game Changer, Ram Charan

Game Changer Audience Review: टॉलीवुड स्टार राम चरण और Kiara Advani की फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को 10 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी गई है। फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही गेम चेंजर ऑडियंस रिल्यू सामने आ गई है। सूपर स्टार Ram Charan और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म गेम चेंजर के चलते लंबे समय से चर्चा में है। ऐसे में अगर इस वीकेंड आप भी राम चरण स्टारर फिल्म गेम चेंजर को देखने की योजना बना रहे है तो आज हम आपको बताएँगे Game Changer Audience Review के बारे में।

Game Changer Audience Review में भ्रष्टाचार के खिलाफ छिड़ी जंग

गेम चेंजर ऑडियंस रिल्यू में अब हम बात करेंगे फिल्म के बारे में। एस शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म गेम चेंजर एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में Ram Charan कमाल के एक्शन मोड में नज़र आ रहे है। वहीं फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म गेम चेंजर में राम चरण ने त्रिपल रोल निभाया है। फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही Game Changer Audience Review सामने आ गई है। फिल्म के तेलुगु समेत तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ किया गया है। फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के अलावा Kiara Advani, एसजे सूर्या औऱ श्रीकांत भी मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे। इसके अलावा बात अगर फिल्म के स्टोरी लाइन की करें तो फिल्म में राम चरण एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएँगे। आइए जानते है Game Changer Audience Review में फैन्स ने क्या कुछ कहा।

गेम चेंजर ऑजियंस रिव्यू में कितने प्रतिशत लोगों को पसंद आई फिल्म?

Ram Charan की फिल्म गेम चेंजर पर दर्शको की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आ गई है। गेम चेंजर ऑजियंस रिव्यू में दर्शक राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर को खूब पसंद करते दिखाई दे रहें है। बात अगर फिल्म के रेटिंग की करे तो राम चरण और Kiara Advani की फिल्म गेम चेंजर को ऑडियंस द्वारा 4.5 की रेटिंग दी गई है। वहीं Game Changer Audience Review में फिल्म को 88 प्रतिशत लोगो ने अपना प्यार दिया है। इसके अलावा फैन्स फिल्म गेम चेंजर से निर्देशक एस शंकर की एक स्टॉन्ग कमबैक मान रहे है। फिल्म गेम चेंजर की तारीफ करते हुए एक दर्शक ने लिखा ये फिल्म शमकर की स्ट्रॉन्ग कमबेक को दर्शाता है। जिसकी प्रतिक्षा उनके फैन्स को लंबे समय से था। कुल मिलाकर फिल्म को ऑडियंस से भरपूर प्यार मिल रहा।

Image Credit- Google

Exit mobile version