Home मनोरंजन Ganesh Chaturthi: Salman Khan और Kareena Kapoor, Ananya Panday से SRK तक,...

Ganesh Chaturthi: Salman Khan और Kareena Kapoor, Ananya Panday से SRK तक, यहां जाने सितारों ने कैसे मनाया बप्पा का त्यौहार

Ganesh Chaturthi: Salman Khan और Kareena Kapoor, Ananya Panday और शाहरुख खान के गणेश चतुर्थी मनाते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi: Picture Credit: इंस्टाग्राम

Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश को कष्टों को हरने वाला कहा जाता है। यही वजह है कि, गणेश चतुर्थी को पूरे देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है। गणेश महोत्सव की सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। बॉलीवुड सितारों के घर गणपति बप्पा पधारने लगे हैं। बलीवुड एक्टर बप्पा का शानदार स्वागत कर रहे हैं। इस लिस्ट में Salman Khan से लेकर Shah Rukh Khan तक का नाम शामिल हैं। बॉलीवुड कलाकारों के गणेश चुतुर्थी मनाते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Salman Khan ने परिवार के साथ मनायी Ganesh Chaturthi

बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने अपने परिवार के साथ Ganesh Chaturthi 2025 मनाते दिखे हैं। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बप्पा की आरती कर रहे हैं। इस दौरान उनके माता-पिता भी मौजूद है। भगवान गणेश की पूजा-अर्चना में पूरा खान परिवार दिख रहा है।

Kareena Kapoor Khan ने खास अंदाज में किया बप्पा को याद

करीना कपूर खान ने भी गणेश चतुर्थी की खास फोटोज को शेयर किया है। इसमें बप्पा की खूबसूरत मूर्ति दिख रही है।

वहीं, उनके बेटे का नाम जेह भी लिखा है। करीना कपूर खान ने खूबसूरत तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया है “मुझे याद है, बचपन में आरके परिवार के गणपति हमेशा खास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे…अब, मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं… गणपति बप्पा मोरया! हम सभी पर हमेशा प्यार और शांति बनी रहे हम सबकी तरफ से।”

Shah Rukh Khan का पुराना वीडियो वायरल

शाहरुख खान का गणेश चतुर्थी मनाते हुए एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इसमें वो नीता अंबानी को गले लगा रहे हैं। इसके साथ ही गणेश जी की पूजा पूरे परिवार के साथ कर रहे हैं। इस वीडियो को viralbhayani ने पोस्ट किया है।

Ananya Panday ने परिवार के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

Ananya Panday की भी गणेश चतुर्थी मनाते हुए एक तस्वीर सामने आयी हैं। अनन्या ने सफेद कलर का सूट पहना हुआ है और वो अपने माता-पिता और डॉग के साथ दिख रही हैं।

Ankita Lokhande और Vicky Jain की गणेश चतुर्थी 2025

टीवी की दुनिया का मशहूर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने घर में बप्पा को लेकर आए हैं। इस दौरान अंकिता ने लाल साड़ी पहनी हुई है वहीं, उनके पति विक्की जैन सेफद कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं।

Exit mobile version