Gaurav Khanna: गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने एक ऐसा पोस्ट लिखा जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कृप्टिक पोस्ट के मायने क्या है। क्या सच है कि जब से बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना पहुंचे हैं उनकी निजी जिंदगी काफी सुर्खियों में रही है और अक्सर जीत के बाद उन्हें अपनी पत्नी के साथ सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है। हालांकि इस सब के बीच अब आकांक्षा चमोला के क्रिप्टिक पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है जहां वह रिश्ते को लेकर बात करती दिखी। ऐसे में फैंस के लिए इसके क्या मायने हैं। आइए जानते हैं।
आकांक्षा चमोला ने गौरव खन्ना के फैंस को किया सरप्राइज
दरअसल आकांक्षा चमोला ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसके साथ ही लिखा, “जिस रिश्ते की बुनियाद में सिर्फ ज़रूरतें हो वहां दिल हमेशा कुर्बान होता है।” इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने कैप्शन में यह भी लिखा कि जब हमने सोचा कि हम तैयार हैं हम तैयार नहीं थे। पोस्ट को देखने के बाद लोगों का दिमाग घूम गया क्योंकि इसका कई लोग गौरव खन्ना से कनेक्शन जोड़ने लगे। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए बता रहे हैं।
Gaurav Khanna की पत्नी के पोस्ट को देख क्या बोल रहे यूजर्स
दरअसल गौरव खन्ना की पत्नी को कई दफा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है और उनके रिश्ते पर सवाल भी उठाए गए हैं। इस सब के बीच इस क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर भी लोग बातें बनाने लगे और कुछ लोग ऐसे हैं जो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इनकी जोड़ी को नजर लग गई। कुछ लोग पॉजिटिव वाइब्स लेते हुए इसे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए प्रमोशन बता रहे हैं। अब गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने तो साफ नहीं किया है कि आखिर इसके मायने क्या है लेकिन लोग बातें बनाने में पीछे नहीं है।
हाल ही में गौरव खन्ना को उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था जहां वह काफी मस्ती करते हुए नजर आए थे।
