Govardhan Asrani: दिवाली के दिन बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. दरअसल, एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड स्टार गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. खबरों की माने तो वह पिछले पांच दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे और आज शाम 4:00 बजे उनका निधन हो गया.एक्टर की मौत आज शाम 4 बजे मुंबई जुहू में बने आरोग्य निधि अस्पताल में हुई है।
Govardhan Asrani के निधन का कारण
सांताक्रूज में उनका मंगलवार के दिन अंतिम संस्कार होगा। असरानी की मौत का कारण फेफड़ों की समस्या बताइए जा रही थी. एक्टर ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने शोले से लेकर भूल भुलैया जैसी तमाम सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनका सबसे ज्यादा वायरल डायलॉग ‘अंग्रेजों को जमाने के जेलर’ है. इसे लोग काफी सुनना देखना पसंद करते हैं.