Home मनोरंजन Grammy Awards 2024 में दिखी बॉलीवुड की धूम, इन 4 संगीतकारों ने...

Grammy Awards 2024 में दिखी बॉलीवुड की धूम, इन 4 संगीतकारों ने सबको छोड़ा पीछे

0
Grammy Awards 2024
Grammy Awards 2024

Grammy Awards 2024 : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन 4 फरवरी 2024 को हुआ। जिसमें बॉलीवुड-हॉलीवुड सहित तमाम संगीत जगत की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस समारोह में इस बार भारत के चार संगीतकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किए। जिसमें शंकर महादेवन, सेल्वगणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाखिर हुसैन जैसे बड़े संगीतकार हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड की शानदार नाइट भारत के नाम रही। भारतीय फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ के ‘धिस मॉमेंट’ एलबम ने कमाल कर दिया है। हर किसी की जुबान पर इसी का नाम है। ये ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ बन गई है। ग्रैमीज की तरफ से इसका एक वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें ‘दिस मोमेंट’ शक्ति को बधाई दी गई है। इतना ही नहीं भारतीय संगीतकार और ग्रैमी विजेता रिकी केज ने इस एतिहासिक पल का एक वीडियो भी शेयर किया है।

वहीं, माइली साइरस ने डोजा कैट, बिली इलिश, ओलिविया रोड्रिगो और टेलर स्विफ्ट को बड़ा झटका देते हुए अपने हिट फ्लावर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ पॉप एकल प्रदर्शन में ग्रैमी अवार्ड जीता । ये उनकी जिंदगी का पहला ग्रैमी अवॉर्ड है।

Grammy Awards 2024 में सॉन्ग ऑफ द ईयर ये गाने चुने गए

  • लाना डेल रे- ए एंड डब्लू
  • टेलर स्विफ्ट- एंटी-हीरो
  • जॉन बैटिस्ट- बटरफ्लाई
  • दुआ लिपा – डांस द नाइट फ्रॉम बार्बी
  • माइली साइरस- फ्लावरर्स
  • एसजेडए- किल बिल
  • ओलिविया रोड्रिगो- वेम्पॉयर
  • बिली इलिश- व्हाट वाज आई मेड फॉर, फ्रॉम बार्बी- विनर

ग्रैमी अवॉर्ड्स विनर्स की लिस्ट में कौन-कौन हुआ शामिल?

  • ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस- जाकिर हुसैन, बेला फेक, एडगर मेयर (पश्तो)
  • अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बम- बॉयजीनियस (द रिकॉर्ड)
  • ग्लोबल म्यूजिक एल्बम- शक्ति (द मोमेंट)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version