Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 3: आमिर खान के गालीबाज जासूस की राहु-केतु ने बजाई बैंड, देखें कैसे दी पटखनी?

Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 3: आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' और पुलकित सम्राट- वरुण शर्मा की 'राहु-केतु' के बीच रविवार को महामुकाबला देखने को मिला है। यहां जानें कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ी है।

Happy Patel Vs Rahu Ketu Box Office Collection Day 3: वीकेंड पर सिनेमाघरो में दर्शकों के पास आमिर खान के प्रोडक्शवन हाउस में बनी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ और पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की राहु-केतु मूवी के बीच काफी भयंकर टक्कर देखने को मिली है। ये दोनों ही कॉमेडी फिल्म हैं। स्टोरी और एक्टर भी अच्छे हैं। हैप्पी पटले में वीर दास और कवि शास्त्री के साथ आमिर खान का कैमियो रोल है। इस मूवी को ‘फुकरे’ फेम पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने मात दे दी है।

Happy Patel Box Office Collection Day 3 कितना हुआ ?

‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में वीर दास और कवि शास्त्री की एक्टिंग काफी पसंद की जा रही है। इसमें एक ब्रिटिश जासूस को दिखाया गया है। जो कि,भारत के गोवा में आकर गैंगेस्टर्स की जासूसी करता है। इस दौरान उसके साथ जो होता है उसे देख लोग हंस रहे हैं।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

फिल्म में इमरान खान और आमिर खान के कुछ देर के रोल ने जान डाल दी है। लगभग 25 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर उम्मीद से कम कमाई की है। हैप्पी पटेल ने ऑपनिंग डे पर 1.25 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, शनिवार को 1.6 करोड़ और रविवार को 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया। अभी तक ये कॉमेडी फिल्म 4.35 करोड़ रुपए की टोटल कमाई कर चुकी है। कलेक्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये मूवी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही रही , जितना मेकर्स ने सोचा था। आमिर खान के प्रोडक्शन की इस फिल्म का फिलहाल हाल बेहाल है।

आमिर खान की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ फिल्म पर भारी पड़े राहु-केतु

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की इस कॉमेडी फिल्म को भी 16 जनवरी को रिलीज किया गया था। इसका बजट भी 25 करोड़ के आस-पास है। ऑपनिंग डे पर इस मूवी ने 1 करोड़ रुपए कमाए थे।

पिक्चर क्रेडिट: Sacnilk

शनिवार और रविवार को ये कलेक्शन 1.65 करोड़ और 1.75 करोड़ के आस-पास रहा है। इस फिल्म में पीयूष मिश्रा और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी हैं। इस कॉमेडी फिल्म ने अभी तक 4.40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस कॉमेडी फिल्म का टोटल कलेक्शन आमिर खान की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ से ज्यादा है। हैप्पी पटेल की टोटल कमाई 4.35 करोड़ रुपए है। वहीं, राहु-केतु की ये कमाई 4.40 करोड़ रुपए है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version