Harnaaz Kaur Sandhu: बागी 4 में Tiger Shroff और संजय दत्त के सामने नजर आने वाली हरनाज कौर संधू सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती नजर आ रही है क्योंकि उनका गाना Yeh Mera Husn जारी किया गया। इसे देखकर निश्चित तौर पर आप वॉर 2 की Kiara Advani को भूल जाएंगे। कहने में कोई शक नहीं है कि Baaghi 4 का इंतजार कर रहे फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला है क्योंकि Harnaaz Kaur Sandhu बिकिनी लुक से तबाही मचाती हुई नजर आ रही है। इसे देखकर फैंस की नजरे नहीं हट रही है। निश्चित तौर पर इसे देखकर War 2 की कियारा आडवाणी को भी आप भूल जाएंगे।
हरनाज कौर संधू स्टारर टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 सॉन्ग से वॉर 2 की Kiara Advani भी हुई फेल
Credit- T Series
बात करें बागी 4 सॉन्ग ये मेरा हुस्न जी तो Tiger Shroff संजय दत्त के बीच जहां एक तरफ भिड़ंत नजर आ रही है तो दूसरी तरफ Harnaaz Kaur Sandhu को देखकर आपकी निगाहें नहीं हटने वाली है। वह एक से बढ़कर एक रिवीलिंग लुक में जबरदस्त डांस और एक्सप्रेशन से फुल ऑन धमाल मचा रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि उनकी यह तबाही बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पसीना छुड़ाने के लिए काफी है। लोगों का कहना है कि जब डेब्यू में ही इस कदर कहर बरपा रही है तो आगे वह क्या बवाल करने वाली है।
Harnaaz Kaur Sandhuने किया बागी 4 सॉन्ग Yeh Mera Husn में बवाल

Baaghi 4 Song में टाइगर श्रॉफ को देखने के लिए फैंस इंतजार में थे लेकिन अब इस सबके बीच हरनाज कौर संधू के इस गाने ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। बेशर्म पार्ट 2 बताकर इसे ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है तो एक ने कहा यह फिल्म जबरदस्त होने वाली है। वहीं एक यूजर ने कहा Harnaaz Kaur Sandhu नेक्स्ट Disha Patani बॉलीवुड की। एक यूजर ने लिखा हरनाज कौर संधू ने हर हेटर्स की बोलती बंद कर दी। लोग इसे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की बेशर्म रंग से तुलना कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा घुंघरू और बेशर्म रंग के बाद यह एक और बैंगर है।
Tiger Shroff की बागी 4 सॉन्ग ये मेरा हुस्न की बात करें तो शिल्पा राव ने इसे आवाज दी है तो समीर अंजान ने इसके लिरिक्स दिए हैं। म्यूजिक तनिष्क बागची का है। फिल्म ए हर्षा द्वारा निर्देशित है जो 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।