Home देश & राज्य पंजाब पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu की गिरफ्तारी की खबर से मची सनसनी, जानिए...

पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu की गिरफ्तारी की खबर से मची सनसनी, जानिए शॉकिंग वजह और पूरी सच्चाई

Harrdy Sandhu: हार्डी संधू के फैंस को लगा तगड़ा झटका जब यह खबर आई कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानिए क्या है पूरी वजह जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देने के लिए काफी है।

0
Hardy Sandhu
Photo Credit- Google Hardy Sandhu

Harrdy Sandhu: पंजाबी सिंगर हार्डी संधू जिनका नाम सुनते ही फैंस के चेहरे पर खुशी की झलक दौड़ जाती है। उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है जो निश्चित तौर पर लोगों के लिए हैरान कर देने वाली है। दरअसल कहा जा रहा है की Harrdy Sandhu को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ‘बिजली’ गाने से अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर 34 सेक्टर के फैशन शो में परफॉर्मेंस देने वाले थे लेकिन अचानक पुलिस ने इसमें खलल डालते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया जो निश्चित तौर पर शॉकिंग रहा। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है हालांकि बाद में हार्डी संधू डिटेन में जो हुआ उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

Harrdy Sandhu पर क्यों पुलिस ने लिया था एक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्डी संधू को चंडीगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया जब वह फैशन शो में के लिए परफॉर्मेंस दे रहे थे। शो शुरू होने से पहले रिहर्सल के दौरान पुलिस वहां पहुंचकर हिरासत में ले गए। हालांकि कहा जा रहा है कि बाद में परमिशन वेरीफाई करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। दरअसल सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में फैशन शो होना था जहां भारी तादाद में भीड़ जमा हुई थी लेकिन स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार Harrdy Sandhu को अचानक पुलिस लेकर चली गई। पहले उन्हें सिंगिंग की अनुमति दिखाने के लिए कहा गया।

आखिर हार्डी संधू को क्यों किया गया बाद में रिहा

पुलिस को यह जानकारी थी कि प्रशासन से बिना अनुमति लिए सिंगर इस शो को आयोजित कर रहे हैं। हालांकि हार्डी संधू के आयोजककर्ता ने पुलिस को परमिशन लेटर दिखाई जिसके बाद उन्हें रिहाई दी गई। पुलिस के मुताबिक Harrdy Sandhu Detain को लेकर परमिशन लेटर आया था और इसमें फैशन और म्यूजिक लिखा था जबकि म्यूजिक में ही सिंगिंग होता है। इस वजह से जांच के बाद पुलिस ने पंजाबी सिंगर को छोड़ दिया।

क्या इस मामले में हार्डी संधू लेंगे एक्शन

हालांकि बाद में आयोजकों ने Harrdy Sandhu Detain में सभी परमीशंस दिखाकर सिंगर को पुलिस की गिरफ्तारी से तो रिहा कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह के अवैध हिरासत को पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस मामले को आगे ले जा सकते हैं। हालांकि आगे क्या होता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। फिलहाल इस बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Exit mobile version