Home मनोरंजन House of the Dragon: पांचवें एपिसोड ने रिलीज होने से पहले मचाया...

House of the Dragon: पांचवें एपिसोड ने रिलीज होने से पहले मचाया तहलका, फैंस के लिए मेकर्स दी बड़ी खबर

0

House of the Dragon: दुनियाभर में तहलका मचाने वाली HBO originals की सीरीज ‘हाउस ऑफ दि ड्रैगन’ ने अपने लॉन्च के वक्त। बता दिया था कि ये सीरीज बड़ा धमाका करेगी। वहीं इसकी कामयाबी ने ये साबित करके दिखाया है। ‘हाउस ऑफ ड्रैगन का सीजन 1’ अपने हाफ वे तक पहुंच चुका है और सीजन के 4 एपिसोड अब तक रिलीज हुए है। हाल ही सीजन के पांचवे एपिसोड का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसने फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है। ‘गेम ऑफ थ्रोन’ जैसी दिग्गज सीरीज की डाई हार्ड ऑडियंस से भी ज्यादा ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ को प्यार मिला है। वर्ल्ड वाइड व्यूज में सीरीज ने नए रिकॉर्ड कायम किए है और अभी इस सीजन के आधे से ज्यादा एपिसोड आने बाकी है।

वेब सीरीज में आने वाली है यह ट्विस्ट

रहस्य, रोमांस और तिलिस्मी दुनिया के मायाजाल में फैंस इस कदर दीवाने हो रहे है कि नए एपिसोड की रिलीज से पहले जबरदस्त बज बनता है। सीजन के चौथे एपिसोड में Rhaenyra Targaryen (Milly Alcock) उसके अंकल Daemon (Matt Smith) की नई रणनीति ने फैंस को खूब आकर्षित किया था और अब देखना होगा अगले एपिसोड में दोनों क्या कमाल दिखाते हैं। बिना किसी स्पॉयलर के इतना तो तय है कि हर फैंस बेसब्री से एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: व्हाइट ड्रेस में रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी आपके दिल की धड़कनें

इस दिन देख सकते हैं ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ का अगला एपिसोड

फैंस के लिए एक ओर बड़ी खुशखबरी ये है कि हाउस ऑफ ड्रैगन के सीजन 2 की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। सीजन 1 की कामयाबी को देखते हुए माना जा रहा है कि सीजन 2 भी जबरदस्त हिट हो सकता है। फैंस को भी उम्मीद है कि ये सीरीज उनके एंटरटेनमेट में कोई कमी नहीं आने देगी। ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ को अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘रिंग्स ऑफ पावर’ से जबरदस्त टक्कर मिल रही है पर अब तक व्यूज के मामले में ड्रैगन की ताकत भारी पड़ी है। सीरीज के पांचवे एपिसोड की लाइव स्ट्रीमिंग का समय भी सामने आ गया है जिससे फैंस बिना देर किए नए एपिसोड का लुत्फ उठा सकें। एचबीओ मैक्स शो रविवार को रात 9:00 बजे नए एपिसोड प्रसारित करेगा। यह दुनिया भर के कई अन्य स्थानों में एक साथ ऑनएयर होगा।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Exit mobile version