Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन के घर फिलहाल शादी का जश्न देखा जा रहा था जहां रोशन फैमिली हर फंक्शन को एंजॉय कर रहे थे। आखिरकार ऐश्वर्या सिंह के साथ राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन की शादी हो चुकी है लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम झलक चर्चा में है। निश्चित तौर पर यूजर्स ऋतिक रोशन को ढूंढ रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच इंटरनेट पर सबसे खूबसूरत वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है जिसे यूजर्स थिएटर में लगाने की मांग करने लगे हैं। वीडियो इसलिए खास है क्योंकि यहां न सिर्फ ऋतिक रोशन बल्कि उनके बेटे साथ में डांस करते दिखे।
पिता को कॉपी करते दिखे ऋतिक रोशन के बेटे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां ऋतिक रोशन अपने बेटे ऋहान रोशन और ऋदान रोशन के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इश्क टेरा तड़पावे सॉन्ग पर जिस तरह से ऋतिक अपने बेटों के साथ झूम रहे हैं इसने लोगों का दिल जीत लिया है । दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ऋतिक के बेटे अपने पिता को डांस स्टेप में साथ दे रहे हैं जिसे देखकर आप क्रेजी हो जाएंगे। हर डांस में बेटे पिता से कॉपी कर रहे ऋहान और ऋदान को देखकर यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
Hrithik Roshan और उनके बेटे का डांस देख यूजर्स क्या बोले
अपने डांस से हमेशा ही चर्चा में रहने वाले ऋतिक रोशन को कॉपी करना नामुमकिन है। उनके डांस का बोलबाला बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कदर है कि बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में उनके बेटे को साथ में डांस करते हुए देखकर लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा, “थिएटर में लगाओ हम टिकट लेकर देखेंगे।”कुछ लोग इसके पूरे वीडियो की मांग करने लगे हैं। इंटरनेट पर इस क्यूट वीडियो ने सनसनी मचा दी है है और अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि 23 दिसंबर को ईशान रोशन ने ऐश्वर्या सिंह के साथ सात फेरे लिए। जहां पूरे रोशन फैमिली को देखा गया। इस दौरान ऋतिक रोशन की पहली पत्नी सुजैन खान को उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ देखा गया।
