Home मनोरंजन ‘कैमरा बंद करके बात कर…’ मीडिया देख झल्ला उठे Ibrahim Ali Khan...

‘कैमरा बंद करके बात कर…’ मीडिया देख झल्ला उठे Ibrahim Ali Khan तो लोगों ने बताई अकड़, हो रही जमकर बेइज्जती

Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह पैप्स पर चिल्लाते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

Ibrahim Ali Khan
Photo Credit- Screen Grab From X Ibrahim Ali Khan

Ibrahim Ali Khan: हाल ही में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ इब्राहिम अली खान Sarzameen फिल्म में नजर आए जिसे लोगों से प्यार मिल रहा है। इस सब के बीच सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan का एक वीडियो चर्चा में है जहां पैप्स को देखने के बाद वह झल्ला उठे। Video को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि वह पैप्स को देखकर जोर से चिल्लाते हैं कैमरा बंद करके तो बात कर। लोग इस Video पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

मीडिया पर झुंझलाते दिखे इब्राहिम अली खान

Gharkekalesh x से Ibrahim Ali Khan के इस वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि उन्हें देखते ही पैप्स कहते हैं भाई कैसे हो। ठीक है में इसे इशारा करते हैं और इस दौरान वह पैपराजी से पूछते हैं कि आपने देखा। इसका जवाब पैप्स देते हैं और ऐसे में वह जोर से कहते हैं अरे कैमरा बंद करके तो बात कर। Video ने सोशल मीडिया पर हलचल मछली और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां सरजमीं एक्टर को यूजर्स ट्रोल करते हुए भी नजर आए और इस तरह की हरकत को लेकर उनकी फजीहत कर रहे हैं।

लोगों ने कर दी Ibrahim Ali Khan की छीछालेदर

जहां तक इब्राहिम अली खान के इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे काफी कुछ उखाड़ लिया है जिंदगी में। तो एक यूजर ने क्यों कैमरा चालू रहने पर बोलते नहीं आता है। एक यूजर ने यह हीरो बना नहीं है अभी से इतना एटीट्यूड तो एक ने कहा इतनी घटिया एक्टिंग फिक्सिंग तो अच्छे से कर लेते। एक ने कहा एटीट्यूड दिखा रहा है लगता है हीरो बन रहा है एक्टिंग तो आती नहीं है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो Ibrahim Ali Khan ने नादानियां फिल्म से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू किया और इसके बाद हाल ही में वह Sarzameen फिल्म में नजर आए हैं।

Exit mobile version