Home मनोरंजन Shefali Jariwala को अगर Cardiac Arrest पड़ते ही तुरंत मिल जाता ये...

Shefali Jariwala को अगर Cardiac Arrest पड़ते ही तुरंत मिल जाता ये इलाज तो क्या बच सकती थी जान?

Shefali Jariwala: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत Cardiac Arrest से हो गई है। एक्ट्रेस की अचानक से हुई मौत ने फैंस को तोड़ दिया है।

Shefali Jariwala
Shefali Jariwala: Picture Credit: Google

Shefali Jariwala : आधी रात को अचानक से बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर आयी। जिसने परिवार वालों के साथ उनके फैंस को सोच में डाल दिया। दो दिन तक जो एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक थी और सोशल मीडिया पर एक्टिव थी अचानक से उसे क्या हुआ? शेफाली की मौत का कारण अचानक से आया Cardiac Arrest बताया जा रहा है। दिल की धड़कन रुकने से एक्ट्रेस की मौत हुई है हर तरफ ये चर्चा है। इस मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। कार्डियत अरेस्ट क्या होता है, इसका इमरजेंसी इलाज क्या है और इसके पड़ने पर क्या जान बच सकती है इन सारे सवालों के जवाब आज हम जानेंगे।

Cardiac Arrest क्या होता है?

कार्डियक अरेस्ट दिल की धड़कन रुकने से होता है। दिल जब खून को पंप करना बंद कर देता है तो ये पड़ता है। अगर किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट पड़ता है तो वो चंद मिनटों में बेहोश होकर अपनी जान गंवा सकता है। इस दौरान कुछ आपातकालीन उपचार कर लिए जाए तो जान बचाई जा सकती है।

कार्डियत अरेस्ट आने पर क्या करें?

Cardiac Arrest पड़ते ही तुरंत पीड़ित के सीने को दबाना चाहिए। इसे CPR देना कहा जाता है। अगर पीड़ित को इससे भी राहत नहीं मिलती है तो मुंह से सांस देना चाहिए। ऐसा करने से तुरंत ब्लड सर्कुलन होना शुरु हो जाता है। इसके साथ ही मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके तुरंत अस्पताल जाना चाहिए। अगर आपके पास ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर है तो इसे पीड़ित की छाती पर लगाएं और निर्देश के हिसाब से उसे संचालित करें। कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में छाती छाती पर इलेक्ट्रिक झटके भी दिए जाते हैं। कार्डियक अरेस्ट में मरीज की जान बचाई जा सकती है, अगर उसे सही से इलाज मिलता है ।

Cardiac Arrest Symptoms

1-कार्डियत अरेस्ट आने पर मरीज अचानक बेहोश हो जाता है।
2-सांस लेने में परेशानी होती है।
3-सीने में दर्द के साथ बेचैनी होती है।
4-कुछ मरीजों को चक्कर के साथ उल्टी और मितली भी आती है।

Cardiac Arrest Reasons

कार्डियक अरेस्ट अचानक पड़ता है। इसलिए इसका सटीक कारण बता पाना मुश्किल है। लेकिन फिर भी कुछ कारण हैं, जिनकी वजह से ये हो सकता है।

1-हद से ज्यादा सिगरेट और धूम्रपान करने वालों को कार्डियक अरेस्ट पड़ सकता है।

2-High Blood Pressure के मरीजों में इसका खतरा ज्यादा होता है।

3-जब कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है और ये दिल की धमनियों में चर्बी बनकर जमता है तो कार्डियक अरेस्ट का कारण बनता है।

4-कार्डियक अरेस्ट शुगर के मरीजों को भी हो सकता है।

Shefali Jariwala की मौत Cardiac Arrest से हुई

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। एक्ट्रेस की मौत को लेकर ये भी खबर है कि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही वो दम तोड़ चुकी थीं। ऐसे में अगर उन्हें समय रहते शायद इमरजेंसी इलाज मिलता तो उनकी जान बच सकती थी।

यह आर्टिकल /वेब स्टोरी केवल सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है। इसमें दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सुझाव या उपाय किसी पेशेवर डॉक्टर या विशेषज्ञ का नहीं हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या, दवा या इलाज शुरू करने से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। DNP India Hindi इसमें दी गई जानकारी के उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा।

Exit mobile version