Home मनोरंजन Laughter Chefs Season 2 में कुकर ने किया दो मुस्टंडों के नाक...

Laughter Chefs Season 2 में कुकर ने किया दो मुस्टंडों के नाक में दम! Abhishek Kumar और Samarth Jurel के छूटे पसीने

Laughter Chefs Season 2 में अभिषेक कुमार और सामर्थ जुरैल को कुकर ने कर दिया बेहाल। खाना बना रहे सामर्थ और अभिषेक को लाफ्टर शेफस् सीज़न 2 में कुकर ने दी मात।

0
Laughter Chefs Season 2
Laughter Chefs Season 2 Abishek Kumar, Samarth Jurel

Laughter Chefs Season 2 की शुरुआत के साथ ही शुरु हो गया किचन और कॉमेडी का बढ़ीया कॉमबीनेशन। पहले सीज़न के के धमाल परफॉर्मेंस के बाद मेकर्स ने बढ़ाया कॉमेडी का स्वाद। वही शों के नए वीडियों में कुकर ने Abhishek Kumar सामर्थ जुरैल के नाक में दम कर दीया है। एक कुकर के पीछे Samarth Jurel और अभिषेक कुमार हाथ धो कर पीछे पड़ गए है। मगर कुकर है कि मानता नही। और लगातार परेशान किए जा रहा है। आइए जानते है लाफ्टर शेफस् सीज़न 2 में क्या है ये पूरा मामला।

Laughter Chefs Season 2 कुकर के आगे फेल हुए सामर्थ और अभिषेक

दरअसल कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाफ्टर शेफस् सीज़न 2 के एक नए छोटे से क्लीप को साझा किया है। क्लीप में सामर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार खाना बनाते दिख रहे है। वही खाना बनाते बनाते अभिषेक कुमार और सामर्थ जुरैल एक बड़ी दुविधा में फंसते नज़र आ रहे है। दरअसल कुकर ने दोनो के सामने भारी मुसीबत खड़ी कर दी है। वीडियो में Abhishek कुकर को बंद करने की हर उमदा प्रयास करते नज़र है। मगर कुकर है कि लगने को तैयार ही नही है। वही तभी Laughter Chefs Season 2 में परेशान होकर अभिषेक कहते है कि कुकर तो लग ही नही रहा है खाना क्या खाक बनाएंगे। जिसके जवाब में Samarth कहते है कि तुझसे होता क्या है।

Watch This Video

Abhishek Kumar और Samarth Jurel के अलावा इन सितारो की भी लगेगी महफिल

जानकारी के लिए बता दे कि लाफ्टर शेफस् सीज़न 2 एक कुकिंग कॉमेडी शो है। शो को 24 जनवरी से कलर्स टावी पर शुरु किया गया है। शो में टीवी इंटस्ट्री के कई नामचित सितारे खाने में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखाई दे रहे है। बात अगर लाफ्टर शेफस् सीज़न 2 की करे तो शो में Abhishek Kumar और सामर्थ जूरैल नज़र आ रहे है। वही Laughter Chefs Season 2 के बाकि स्टार कास्ट की बात करे तो अभिषेक और Samarth के अलावा शो में अंकिता, भारती, कृष्णा, कश्मिरा, विकी, मन्नारा और एल्विश यादव करे अलावा कई और सितारे भी नज़र आएँगे।

Exit mobile version