Home मनोरंजन Indian Idol 15: ‘दिल निकाल के ले गए…’ क्रिसमस के पार्टी का...

Indian Idol 15: ‘दिल निकाल के ले गए…’ क्रिसमस के पार्टी का बनेगा माहौल, आखिर किस परफॉर्मेंस को देख Vishal Dadlani हुए गदगद

Indian Idol 15: इंडियन आइडल के मंच पर इन सितारों से क्रिसमस का माहौल होगा सेट, सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो में इन चेहरों को देखा गया। इसके साथ ही कंटेस्टेंट का धमाकेदार परफॉर्मेंस भी होने वाला है।

0
Indian Idol 15
Indian Idol 15 (Credit- Instagram)

Indian Idol 15: क्रिसमस का जश्न इंडियन आइडल 15 (Indian Idol 15) के मंच पर भी देखने को मिलने वाला है और ऐसे में जश्न में तड़का लगाने के लिए कई दिग्गज सितारे नजर आएंगे। कई पापुलर सिंगर से लेकर अभिनेता तक को स्टेज पर शिरकत करते हुए देखा जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो काफी चर्चा में है जो वाकई धमाकेदार है और इसे देखने के बाद इतना तो तय है कि क्रिसमस सेलिब्रेशन का यह एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है। इसमें मस्ती का खूब तड़का लगने वाला है। इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए सीआईडी की टीम भी पहुंचने वाली है। आइए देखते हैं यह वीडियो।

Indian Idol में क्यों Vishal Dadlani और Shreya Ghosal हुई शॉक्ड

वहीं इस दौरान इंडियन आइडल 15 प्रोमो में यह भी दिखाया जाता है कि हर कंटेस्टेंट अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से इंडियन आईडल 15 में आए गेस्ट और जज को इंप्रेस करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं इसे देखने के बाद विशाल ददलानी खुद को रोक नहीं पाते हैं और वह कहते हैं ‘दिल निकाल कर ले गए आप लोग’। वहीं इसके साथ ही प्रोमो में सीआईडी टीम भी मस्ती का तड़का लगाती हुई नजर आती है। ऐसे में वे अपने अंदाज में सिंगिंग स्टेज पर जलवा दिखाते हैं। प्रोमो वीडियो में ‘राम चाहे लीला’ में लाइव परफॉर्मेंस देती है जिसे सुनने के बाद श्रेया घोषाल भी शॉक्ड होकर कहती है, “भूमि का लाइव कंसर्ट मैंने देख लिया।”

Indian Idol 15 में ये चेहरे करेंगे क्रिसमस का माहौल सेट

जहां तक इंडियन आईडल 15 के इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें भूमि त्रिवेदी, गीतकार और सिंगर पापन, एक्टर और बिग बॉस फेम प्रियांक शर्मा, निकिता गांधी, मधुबन्ती बागची के साथ-साथ गायक मेयांग चांग सहित रैपर और गीतकार पैराडॉक्स दिखाई देने वाले हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले हैं। इस प्रोमो वीडियो में आदित्य नारायण यह कहते हुए नजर आते हैं कि “मोबाइल का टॉर्च जला लीजिए हाथ हवा में उठा लीजिए और पार्टी का माहौल बना लीजिए क्योंकि शुरू होने जा रहा है इंडियन आइडल का क्रिसमस कंसर्ट।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version