Home मनोरंजन Indian Idol 15 Finale: ‘वो सफर जो दिल के करीब…’ फिनाले से...

Indian Idol 15 Finale: ‘वो सफर जो दिल के करीब…’ फिनाले से पहले फैंस के लिए मेकर्स की तरफ से खास सरप्राइज! क्या टॉप 6 में इस कंटेस्टेंट के हाथ लगी ट्रॉफी

Indian Idol 15 Finale: इंडियन आईडल 15 को आज अपना विनर मिल जाएगा लेकिन क्या वाकई इस कंटेस्टेंट ने ट्राफी पर कब्जा जमा लिया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर। वहीं मेकर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है जो वाकई खास है।

Indian Idol 15 Finale
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Indian Idol 15 Finale

Indian Idol 15 Finale: लंबे समय से सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आईडल 15 अपने फाइनल को लेकर लगातार चर्चा में है। ऐसे में इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई क्योंकि आज रात शो को अपना विनर मिल जाएगा। वहीं इस सबके बीच Indian Idol 15 मेकर्स की तरफ से एक जबरदस्त सरप्राइज फैंस को मिला है जिसमें शो की शुरुआत से लेकर अब तक की सभी खास झलकियां दिखाई गई है। यहां न सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि जज Shreya Ghoshal, बादशाह सहित विशाल ददलानी भी भावुक नजर आए। उनके आंखों के आंसू नहीं रुक सके। दूसरी तरफ टॉप 6 में से इस कंटेस्टेंट का नाम अब विनर के तौर पर सामने आ रहा है।

Indian Idol 15 Finale की इस झलक को देख भर आई आंखें

इंडियन आइडल 15 वीडियो को शेयर करते हुए सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, “वह सफर जो दिल के करीब था आज यादों में जिंदा है।” वीडियो में एक से बढ़कर एक झलक दिखाई जाती है जो शो की शुरुआत से लेकर अब तक के सफर को ताजा करने के लिए काफी है। आवाज आती है, “बचपन में सुना था रिश्ते कमाए जाते हैं और रिश्तो से बड़ी कोई कमाई नहीं होती। अगर यह सच है तो हमने चंद महीनों में कितना कुछ कमा लिया है। हमने कमाए हैं दोस्ती के वो पल जिनमें शरारत थी। यही है जिसने हंसा हंसा कर भी जोड़े रखा। हमने कमाए हैं वह गुरुर जो जज करने आए थे और परिवार बन गए। कल से सब अपनी जिंदगी में बिजी हो जाएंगे मगर वह जिंदगी जो इस मंच पर हमने जी वह हमेशा हमारे साथ चलेगी।”

क्यों खास रहा Indian Idol 15

इंडियन आईडल 15 के फाइनल में सभी कंटेस्टेंट ‘याद आएंगे वो पल’ गाना गाते हैं। इस दौरान श्रेया घोषाल भी उनका साथ देती है। यह सीजन इसलिए भी खास था क्योंकि पहली बार बादशाह, Shreya Ghoshal और विशाल ददलानी की जोड़ी जज के तौर पर नजर आई थी जिसे लोगों से खूब प्यार मिला था।

Imdian Idol 15 Finale में किसकी होगी जीत

Navbharatlive के एक रिपोर्ट में मानसी घोष को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि मानसी ने इंडियन आईडल 15 शो को अपने नाम कर लिया है और वह विनर बन चुकी हैं हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है सिर्फ अफवाहों का दौर जारी है। दरअसल मानसी घोष की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे कथित तौर पर एयरपोर्ट का बताया जा रहा है और इसमें उनके हाथ में ट्रॉफी नजर आई है। कुछ लोगों का कहना है कि यह तस्वीर एडिटेड है लेकिन अब इन अफवाह में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Imdian Idol 15 Finale के टॉप 6 कंटेस्टेंट की तो फिलहाल फाइनल की लिस्ट में स्नेहा शंकर, सुभाजित चक्रवर्ती, चैतन्य देवढे मौली, प्रियांग्शु दत्ता, मानसी घोष और अनिरुद्ध सुस्वाराम है। इनमें से किन्हे ट्रॉफी मिलेगी और नई चमचमाती गाड़ी पर कौन अपना कब्जा करेगा इसके लिए तो आज रात का इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version