Home मनोरंजन Indian Idol 16: ‘उसके जीने का सहारा है…’ क्या हुआ जब आइडल...

Indian Idol 16: ‘उसके जीने का सहारा है…’ क्या हुआ जब आइडल जूनियर का कंटेस्टेंट आया श्रेया घोषाल के सामने, पर्सनल कहानी सुन नहीं रुक सके आंसू

Indian Idol 16: इंडियन आइडल 16 में आइडल जूनियर का एक कंटेस्टेंट आता है जो श्रेया घोषाल को भावुक कर देता है। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो देखकर आप भी हो सकते हैं इमोशनल क्योंकि कंटेस्टेंट की पर्सनल कहानी है दिल तोड़ देने वाली।

Indian Idol 16
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Indian Idol 16

Indian Idol 16: इंडियन आइडल 16 का आगाज 18 अक्टूबर से होने वाला है और ऐसे में एक बार फिर श्रेया घोषाल के साथ विशाल ददलानी जज के तौर पर नजर आने वाले हैं। एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं इस सबके बीच आइडल जूनियर में नजर आने वाला कंटेस्टेंट एक बार फिर इंडियन आइडल 16 में पहुंचता हैं जिसे देखने के बाद श्रेया घोषाल शॉक्ड रह जाती है। जब उस कंटेस्टेंट की निजी जिंदगी के बारे में पता चलता है तब श्रेया घोषाल अपने आंसू को नहीं रोक पाती है। प्रोमो वीडियो वाकई काफी इमोशनल है।

क्यों कंटेस्टेंट की कहानी ने श्रेया घोषाल को किया शॉक्ड

संकल्प यदुवंशी नाम का कंटेस्टेंट इंडियन आइडल 16 में श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के पास पहुंचता है लेकिन नाम सुनने के साथ ही श्रेया घोषाल कहती है कि आइडल जूनियर में एक छोटा बच्चा था। जिस पर कंटेस्टेंट जवाब देता है, “मैं वही हूं।” इस पर सिंगर कहती है इतना पतला कैसे हो गया। हमेशा तुम्हारे पापा साथ होते थे। इसके बाद कंटेस्टेंट बताता है कि आइडल जूनियर करने के 1 साल बाद ही उसके पिता उसकी मां से अलग हो गए। वह कहता है जो मेरी मां का सपना था एक सिंगर बनेगा मेरा लड़का तो वह होना चाहिए वह कैसे भी हो।

श्रेया घोषाल इमोशनल होकर कंटेस्टेंट की मां से कहीं ये बात

इंडियन आइडल 16 में श्रेया घोषाल भावुक हो जाती है और कहती है, “उसके जीने का सहारा है तेरा अच्छा बनना उसके लिए कितना जरूरी है।” वह बाकी जज को बताती है कि जूनियर में बहुत तगड़ा गाता था तो हॉपफुली तुम्हारे में वह आग अभी भी है। गायिकी से कंटेस्टेंट हर जज को हैरान कर देता है। वहीं बाद में श्रेया घोषाल कहती हैं कि यह पूरा परफॉर्मेंस मैं आपकी मम्मी को देखते हुए सुन रही थी। मैं कह नहीं सकती मैं अपने आप को रोक रही थी कि एक मां पर कितना कुछ गुजरता है जब उसने बहुत कुछ देखा होता है। वह कंटेस्टेंट की मां से कहती है कि मैं आपकी बहुत श्रद्धा करती हूं। इसके साथ ही श्रेया घोषाल इंडियन आइडल 16 में भी बार भावुक हो जाती है तो प्रोमो वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version