Home मनोरंजन Ishaan Khatter ने मर्दानगी को लेकर कहा कुछ ऐसा, जानिए सिंगल मदर...

Ishaan Khatter ने मर्दानगी को लेकर कहा कुछ ऐसा, जानिए सिंगल मदर द्वारा परवरिश पाने वाले ऑस्कर पहुंचे एक्टर की राय

Ishaan Khatter: मर्दानगी को लेकर ईशान खट्टर ने कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और निश्चित तौर पर यह उनकी गहरी सोच को दिखाने के लिए काफी है। सिंगल मदर द्वारा परवरिश पाने वाले ईशान का औरतों को लेकर नजरिया काफी अलग है।

Ishaan Khatter
Photo Credit- Google Ishaan Khatter

Ishaan Khatter: हाल ही में ईशान खट्टर की होमबाउंड ऑस्कर के लिए नॉमिनेट की गई है। ऐसे में विशाल जेठवा जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर हर जगह चर्चा है लेकिन इस सब के बीच ईशान खट्टर ने मर्दानगी को लेकर अपनी सोच का जिक्र करते हुए दिखे। उन्होंने जो कहा वह समाज में मर्दानगी को लेकर सोच को दिखाने के लिए काफी है। उन्होंने बताया कि मर्दों को और महिला ना बनने की सीख दी जाती है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्यों सिंगर मदर से पाने वाले होमबाउंड एक्टर खुद को महिलाओं से इंस्पायर्ड बताते हुए मुखर हुए हैं।

मर्दानगी को लेकर Ishaan Khatter ने कहीं ये बात

युवा ऑल स्टार्स राउंडटेबल 2025 में ईशान खट्टर ने मर्दानगी के बारे में जिक्र करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि “मर्दों को मर्द बनना नहीं सिखाया जाता उन्हें बस औरत न बनना की सीख दी जाती है। मर्द होने का क्या मतलब है इस बारे में मेरी समझ मर्दों और औरतों के बीच के रिश्ते से जुड़ी है। एक्टर के लिए लिए मर्दानगी इस बात से तय होती है कि उन्हें सिंगल मदर ने पाला है और उन्होंने ज्यादातर फीमेल फिल्म मेकर्स के साथ काम किया है।” ईशान खट्टर ने आगे कहा कि मैं औरतों के बीच ज्यादा रहा हूं और ऐसे में मैं इस बात को काफी हद तक समझ गया हूं करियर के 8 सालों में मैं 50% से ज्यादा फीमेल फिल्म मेकर्स के साथ काम किया है।

अलग नजरिए को लेकर क्या बोले ईशान खट्टर

फीमेल फिल्म मेकर्स के साथ काम करने और औरत के साथ अपने रिश्ते को लेकर ईशान खट्टर ने यह भी कहा कि एक अलग नजरिए को समझना सबसे बड़ी ताकत होती है और सिनेमा इसी के लिए है। हम सब यही करते हैं क्योंकि हमारा काम एंपैथी है। समाज में मर्द को लेकर सोच के बारे में जिक्र करते हुए ईशान ने खुद को उससे अलग बताया। गौरतलब है कि ईशान खट्टर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के सौतेले भाई हैं और राजेश खट्टर के बेटे हैं। अपने करियर में ईशान मीरा नायर, नूपुर अस्थाना और प्रियंका घोष के साथ काम किया है।ऐसे में वह काफी हद तक फीमेल गेज को समझ चुके हैं

आखिरी बार विशाल जेठवा, जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर को होमबाउंड में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की हुई है।

Exit mobile version