Home मनोरंजन Jaat Box Office Collection Day 4: क्या Sunny Deol के धांसू एक्शन...

Jaat Box Office Collection Day 4: क्या Sunny Deol के धांसू एक्शन के आगे विक्की कौशल की छावा भी हुई पस्त? कमाई जान खिल उठेगा फैंस का चेहरा

Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल की जाट से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी उस पर एक्टर खड़े उतरे हैं। ऐसे में क्या विक्की कौशल की छावा भी पस्त हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की कमाई में अंतर।

Jaat Box Office Collection Day 4
Photo Credit- Google Jaat Box Office Collection Day 4

Jaat Box Office Collection Day 4: सनी देओल जो अपने जबरदस्त एक्शन से हर फिल्म में जान डाल देते हैं और इस मामले में उनका वाकई कोई जवाब नहीं है। फिलहाल वह जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 को लेकर चर्चा में है जहां एक्शन सुपरस्टार अपना दमखम दिखा रहे हैं। Jaat फिल्म को लेकर जिस तरह से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है वह Sunny Deol के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। Chhaava, पुष्पा 2 जैसी फ़िल्में फिलहाल लोगों के बीच काफी डिमांड में रही थी। ऐसे में सनी देओल की जाट भी कमाई करने में पीछे नहीं रह रही है और कहीं ना कहीं Vicky Kaushal की छावा को टक्कर दे रही है।

Jaat Box Office Collection Day 4 से इस तरह Chhaava फेम विक्की कौशल के सामने दबदबा दिखा रहे Sunny Deol

जहां तक बात करें सनी देओल की जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की तो पहले रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ रुपए की कमाई की है। शनिवार से फिल्म की कमाई में 43.5 9% की बढ़ोतरी देखी गई जो अपने आप में सनी के फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है। ऐसे में 9 करोड़ की ओपनिंग करने वाली छावा ने रविवार को 14 करोड़ की कमाई की। ऐसे में Vicky Kaushal की Chhaava को भी मात दे गए क्योंकि इसने 31 करोड़ की ओपनिंग की थी और पहले रविवार को 48 करोड़ की कमाई हुई थी। ऐसे में दोनों फिल्मों के आंकड़े पर अगर गौर करें तो Jaat के कलेक्शन में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।

Sunny Deol की जाट के सामने क्या विक्की कौशल की छावा का क्रेज भी पड़ा कम

Jaat Box Office Collection Day 4 के बाद सनी देओल की फिल्म ने 40 करोड़ रुपए की कमाई भारत में कर ली है। वह भी ऐसे समय में जब सामने सिकंदर और अजित कुमार की गुड बैड अग्ली है। हालांकि Sunny Deol के फैंस फिलहाल जाट पर भर भर कर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि Chhaava Box Office Collection Day 4 24 करोड़ था जहां जाट मात खा रही है। ऐसे में आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या सनी देओल अपनी ही फिल्म गदर 2 को टक्कर देते हैं।

फिलहाल कलेक्शन के मामले में सनी देओल की जाट उनके करियर की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इससे आगे गदर 2, गदर एक प्रेम कथा और यमला पगला दीवाना है। कमाई के सिलसिले में फिलहाल फैंस की नजरे इस पर बनी रहेगी कि आखिर Jaat से सनी क्या तड़का बॉक्स ऑफिस पर लगाते हैं।

Exit mobile version