Home मनोरंजन Jaat Trailer: क्या इस डायलॉग से साउथ इंडस्ट्री को धमकी दे गए...

Jaat Trailer: क्या इस डायलॉग से साउथ इंडस्ट्री को धमकी दे गए Sunny Deol! Randeep Hooda संग काटा बवाल तो लोग बोले- ‘हिला दिया…’

Jaat Trailer: सनी देओल की जाट ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्रेज़ी नजर आ रहे हैं और फैंस ताबड़तोड़ प्यार लुटा रहे हैं जो निश्चित तौर पर जबरदस्त है। अपने एक्शन से वह चर्चा में आ गए।

0
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Jaat Trailer

Jaat Trailer: सनी देओल की जाट ट्रेलर को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप एक्शन स्टार की एक्टिंग के कायल हो जाएंगे। यह निश्चित तौर पर उनके लिए फैंस को क्रेज़ी बनाने के लिए काफी है। 2 मिनट 52 सेकंड के इस ट्रेलर में Sunny Deol ने यह बता दिया कि कैसे वह एक्शन के बाप है और यही वजह है कि अब यूजर्स इस फिल्म को लेकर और भी इंतजार करेंगे। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि Jaat Trailer को लोगों से किस कदर प्यार मिलता है। इसके साथ ही साउथ को लेकर डायलॉग ने सनसनी मचा दी है जहां साउथ फिल्मों का कमाल पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है। ऐसे में सनी देओल का डायलॉग चर्चा में है।

जाट ट्रेलर में Sunny Deol की एंट्री देख आप भी बजाएंगे सीटियां

Jaat Trailer में हर तरफ लाश ही लाश दिखाई दे रही है। वहीं उसे सब के बीच झलक दिखाई देती है राणा तुंगा यानी रणदीप हुड्डा की और आवाज आती है, “यह राणा तुंगा की लंका है यहां पर रास्ता किलोमीटर में नहीं बिछी हुई लाशों में नापा जाता है।” फिर दिखती है Regina Cassandra जो कहती है, “इस लंका में कदम रखने से भगवान भी डरता है।” फिर सनी देओल फुल स्टाइल में एंट्री करते हैं जिनसे पूछा जाता है कौन है बे तू तो वह जवाब देते हैं, “जो कहते हैं जान की कीमत जानकर भी जान को जोखिम में डालने वाला।”

Jaat Trailer में Sunny Deol ने इस डायलॉग से जीता दिल

सनी देओल कहते हैं, “मैं जाट हूं मैं तुझे और तेरी लंका को यही फूंक दूंगा मैं।” इसके बाद पूरे ट्रेलर में Sunny Deol और उनका एक्शन छाया हुआ नजर आ रहा है और एक डायलॉग है यह नॉर्मल एटम नहीं है आइटम बम है। अंत में जाट बने एक्टर कहते हैं, “ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा।” यह आईकोनिक डायलॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Jaat को लेकर क्रेजी हुए सनी देओल के फैंस

जाट ट्रेलर को देख एक यूजर ने लिखा, “ढाई किलो हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब पूरा साउथ देखेगा यह डायलॉग वायरल होने वाला है।” एक यूजर ने लिखा, “जाट लगाएगी सबकी वाट।” तो एक ने लिखा हिला दिया। एक ने लिखा, “साउथ का मिर्च मसाला एक्शन भी रियल लगता है सनी देओल के ऊपर।” Gopichandh Malineni के निर्देशन में बनी फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है और Jaat Trailer देखने के बाद यूजर्स इस पर जमकर कमेंट करने लगे।

Exit mobile version