Jabran on ULLU: इस दिन रिलीज हो रही है एक और बोल्ड वेब सीरीज, प्यार और हवस के बीच होगी टक्कर

Jabran on ULLU: उल्लू प्लेटफार्म पर आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज रिलीज होती है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं। मेकर्स फैंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए बोल्ड कंटेंट की भरमार लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिलेगा जिसे देखने के लिए आपको अपने कमरे को बंद करना पड़ेगा। जी हां, उल्लू पर एक वेब सीरीज आने वाली है जिसमें एक बार फिर बोल्डनेस की हर हद पार होती नजर आएगी। इस वेब सीरीज का नाम है ‘जबरन’ जिसका ट्रेलर आज जारी किया गया है। उल्लू की इस सीरीज में भी बोल्डनेस को बखूबी फिल्माया गया है। आइये जानते हैं आखिर क्यों यह सीरीज चर्चा में है।

यह है ‘जबरन’ वेब सीरीज की बोल्ड कहानी

‘जबरन’ तीन महिलाओं की एक कहानी है जो कुछ अप्रिय घटनाओं से गुजरने के बाद अपने मन में बदला लेने की ठान लेती हैं। यह कहानी है जब महिलाएं शादी में हो रहे अन्याय के खिलाफ बोलती हैं। यह वेब सीरीज आपको बताएगी कि कैसे आप अपने जीवनसाथी को खो सकते हैं अगर आप उन पर जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाने की डिमांड करते हैं। ‘जबरन’ उल्लू वेब सीरीज कोई लव स्टोरी नहीं है लेकिन इसमें बोल्डनेस की कई हदें पार है। कहानी एक नवविवाहित जोड़े की है जिनके बीच प्यार करने के आधार पर मतभेद थे। इस सीरीज में आगे क्या होगा इसके लिए आपको वेब सीरीज देखनी होगी।

ये भी पढ़ें: Prime Shots पर Mrs Teacher लेकर आ रही हैं बोल्डनेस की सुनामी, हॉट Web Series में आलिया नाज ने बरपाया है कहर

इस दिन रिलीज हो रही है डोना मुंशी की वेब सीरीज

वेब सीरीज में डोना मुंशी और माही खान नजर आ रही हैं। डोना मुंशी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभा रही हैं जबकि माही खान दूसरी सारंगी का किरदार निभा रही हैं। पिछले कुछ महीनों से, उल्लू ऐप उन कहानियों के साथ आ रहा है जो दर्शकों के साथ गजब की टोनिंग दिखाती है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी करते हुए उल्लू ने लिखा, “इश्क की वो रातें बहुत है, वो मुलाकातें, वो बातें बहुत हैं। हम ही थे तन्हा यहां, पर इस इश्क में तन्हाइयों की सौगातें बहुत है।” उल्लू की यह वेब सीरीज 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

यहां देखिए Video:-

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles