Home मनोरंजन Jackie Chan: धमेंद्र की मौत के अफवाहों के बीच चीनी सुपरस्टार जैकी...

Jackie Chan: धमेंद्र की मौत के अफवाहों के बीच चीनी सुपरस्टार जैकी चैन को किसने मार दिया? जानें मौत का फैक्ट चेक

Jackie Chan: धमेंद्र की मौत के अफवाहों के बीच चीनी सुपरस्टार जैकी चैन की मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसकी वजह से फैंस का दिल टूट गया है। यहां जानें निधन का फैक्ट चेक।

Jackie Chan
Jackie Chan: Picture Credit: Google

Jackie Chan: मनोरंजन जगत में इस समय गुजरे जमाने के सुपर स्टार धमेंद्र की मौत की अफवाहों ने फैंस को टेंशन में डाला हुआ है। एक्टर के परिजनों की तरफ से लगातार इस बात का खंडन किया जा रहा है कि, वो ठीक हैं और मीडिया झूठी खबर ना फैलाए। इस बीच चीनी सुपर स्टार जैकी चैन के मरने की खबर ने रफ्तार पकड़ ली। जैकी चैन 71 साल के हैं। अचानक से उनकी मरने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। इंटरनेट पर एक्टर के मरने की खबर से जुड़े कई सारे पोस्ट वायरल हो रहे हैं। अगर आप तक भी ये खबर पहुंची है तो इसकी सच्चाई जरुर जान लीजिए।

धमेंद्र की तरह उड़ी Jackie Chan के मौत की खबर

जैकी चैन चीन की राजधारी हांगकांग में रहते हैं। वो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग , मार्शल आर्ट के लिए जाने जाते हैं बल्कि वो एक अच्छे स्टंटमैन के साथ एक बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं।सोशल मीडिया पर अचानक से कुछ लोगों की तरफ से पोस्ट को शेयर किया जा रहा है। इनमें से कुछ में एक्टर को गंभीर रुप से घायल दिखाया जा रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने तो यहां तक दावा कर दिया कि, वो मर चुके हैं। फैंस की तरफ से एक्टर को श्र्धांजलि दी जा रही है। ऑस्कर विनर जैकी चैन के निधन की अब सच्चाई सामने आ गई है। आपको बता दें, जैकी चैन बॉलीवुड फिल्में भी कर चुके हैं। फिल्म ‘कुंग फू योगा’ और ‘द मिथ’ में किया गया उनका रोल भला कौन भूल सकता है? आपको बता दें, धमेंद्र की मौत की खबर की अफवाहें भी इस समय उड़ रही हैं। हालंकि वो अस्पताल में भर्ती हैं।

सुपर स्टार जैकी चैन की मौत का फैक्ट चेक

चीन के सुपर स्टार जैकी चैन के घरवालों ने अब उनकी मौत पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर की बीवी और बेटी की तरफ से आधिकारिक रुप से बयान आया है कि, जैकी चैन ना तो बीमार हैं और ना ही मरे हैं। आपको बता दें, एक्टर के निधन की अफवाह साल 2015 और 2016 में भी उड़ चुकी है।

Exit mobile version