Home मनोरंजन Jacqueline Fernandez: बला! पिंक साड़ी में Fateh एक्ट्रेस की खूबसूरती देख पिघला...

Jacqueline Fernandez: बला! पिंक साड़ी में Fateh एक्ट्रेस की खूबसूरती देख पिघला फैंस का दिल, एक्सप्रेशन से नहीं हट रही नजरें

Jacqueline Fernandez: जैकलिन फर्नांडीस अपने लेटेस्ट देसी लुक से कहर बरपाती हुई नजर आ रही है और 'फतेह' एक्ट्रेस के इस अंदाज पर फैंस दिल हार बैठे हैं। सोशल मीडिया पर जैकलिन का लेटेस्ट लुक फिलहाल चर्चा में है।

0
Jacqueline Fernandez
Photo Credit: Jacqueline Fernandez (Instagram Grab )

Jacqueline Fernandez: जैकलिन फर्नांडीस फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती है और इस बात में कोई शक नहीं है कि वह अपनी अदाओं का जादू चलाना बखूबी जानती है। वहीं इस सबके बीच बहुत जल्द फतेह फिल्म में नजर आने वाली है और ऐसे में Jacqueline Fernandez ने एक बार फिर अपने फैशन से लोगों को हैरान कर दिया है। इस बार Fateh एक्ट्रेस देसी लुक से कहर बरपाती नजर आ रही है। यही वजह है कि जैकलीन फर्नांडिस को देख लोग भी क्लीन बोल्ड हो गए हैं। निश्चित तौर पर फतेह एक्ट्रेस का यह अंदाज दिलकश है जिसे देख फैंस जमकर तारीफ करते नजर आए।

Fateh रिलीज से पहले Jacqueline Fernandez का साड़ी वाला अंदाज क्या आपने देखा

जहां तक बात करें जैकलिन फर्नांडीस के लेटेस्ट लुक की तो वह पिंक साड़ी को स्टाइल करती हुई नजर आई है जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी वर्क है। वहीं इस साड़ी के साथ Jacqueline Fernandez क्वार्टर स्लिव ब्लाउज को फुल नेक में स्टाइल करती हुई दिखी है और यह आगे से राउंड शेप में है। फतेह एक्ट्रेस के इस फैशन सेंस को देख आप वाकई फैन हो जाएंगे और आपकी नजरे नहीं हटेगी। जैकलिन फर्नांडीस ने अपने लुक को सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया तो हाफ पिनअप करके Fateh एक्ट्रेस इसे ओपन स्टाइल में फ्लॉन्ट करती दिखीं है। एक्सेसरीज के नाम पर Jacqueline Fernandez सिर्फ इयररिंग्स को फ्लॉन्ट करती दिखी है।

Fateh Actress जैकलिन फर्नांडीस पर फैंस ने लुटाया प्यार

फतेह एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez के इस अंदाज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा जैकलिन फर्नांडीस ने दिन बना दिया तो एक ने लिखा सो प्रीटी। एक ने लिखा जस्ट लाइक ए फ्लावर तो एक ने लिखा ब्यूटीफुल।एक यूजर ने कहा लुकिंग बंगाली क्वीन तो एक ने कहा लव यू जैकी। एक ने कहा खूबसूरत तो दूसरे यूज़र ने जैकलिन फर्नांडीस को ब्यूटीफुल कहा है। फतेह एक्ट्रेस की मासूमियत पर एक फैन दिल हार बैठे हैं।

जहां जैकलिन फर्नांडीस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द Sonu Sood के साथ फतेह फिल्म में नजर आने वाली है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version