Home मनोरंजन ‘कौन नकारेगा…’ Suhana Khan की King में छोटे रोल के लिए क्यो...

‘कौन नकारेगा…’ Suhana Khan की King में छोटे रोल के लिए क्यो Jaideep Ahlawat ने भरी हामी! Shah Rukh Khan को लेकर किया बड़ा खुलासा

Jaideep Ahlawat: सुहाना खान की किंग में कास्ट करने के लिए शाहरुख खान ने खुद जयदीप अहलावत को कॉल किया था। इस बारे में खुद एक्टर ने बड़ा खुलासा किया। आइए जानते हैं क्या उन्होंने जो है चर्चा में।

Jaideep Ahlawat
Photo Credit- Google Jaideep Ahlawat

Jaideep Ahlawat: सुहाना खान की फिल्म किंग के लिए हर अपडेट पर लोगों की नजर है लेकिन इस सब के बीच सितारों की जमघट में जयदीप अहलावत का नाम भी सामने आ रहा था। अब ऐसे में Jaideep Ahlawat ने इस बात पर हामी भर दी है कि वह King फिल्म में छोटी सी भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस दौरान उन्होंने यह खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने शाहरुख खान की किंग को लेकर हामी भरी। क्यों छोटे किरदार के लिए भी उन्होंने मना नहीं किया। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जो निश्चित तौर पर लोगों को हैरान कर सकता है।

कुछ इस तरह Shah Rukh Khan ने जयदीप अहलावत को किया कास्ट

लल्लन टॉप को दिए गए इंटरव्यू में Jaideep Ahlawat ने कहा है कि शाहरुख सर काफी टाइम से सोच रहे थे इस चीज को लेकर जैसा मुझे पता लगा है लेकिन सिद्धार्थ आनंद भाई थोड़ा हिचक रहे होंगे कि छोटा पार्ट है तो ऑफर कैसे करें वह भी ज्वेल थीफ के बाद लेकिन खान साहब तो खान साहब है उन्होंने कहां मैं बात करूंगा। Shah Rukh Khan ने मुझे मुझे कॉल किया और कहा मुझे बात करनी है। अब उनकी बात को कौन ना करेगा हमारी बात हुई और मुझे King में काम मिला।

कैसा है Jaideep Ahlawat और शाहरुख खान का रिश्ता

किंग से हटके जयदीप अहलावत ने Shah Rukh Khan के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कहा मैं उनसे 5 से 7 बार मिला हूं लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे मैं उनके काफी करीब हूं। Jaideep Ahlawat ने कहा कि रईस के दौरान 4 से 5 दिन साथ में शूटिंग की थी लेकिन इसके बाद भी जब हम मिलते हैं मुझे काफी महत्व देते है। वह काफी अच्छे इंसान हैं।

Suhana Khan की King में शाहरुख खान के कहने पर जयदीप अहलावत ने एंट्री ले ली है और ऐसे में उन्हें इसमें देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसके अलावा फिल्म में और भी कई दमदार सितारे दिखाई देने वाले हैं। इसमें रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन जैसे सितारे का नाम सामने आ रहा है।

Exit mobile version