Home मनोरंजन Jana Nayagan से छट नहीं रहे काले बादल, जानिए क्यों थलापति विजय...

Jana Nayagan से छट नहीं रहे काले बादल, जानिए क्यों थलापति विजय की फिल्म के लिए सुप्रीम कोर्ट बना नया अड़ंगा

Jana Nayagan: जन नायकन से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार थलापति विजय की फिल्म की सुप्रीम कोर्ट ने मुश्किलें बढ़ा दी और रिलीज अटका दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने फैंस को तगड़ा झटका दिया।

Jana Nayagan
Photo Credit- Google Jana Nayagan

Jana Nayagan: थलापति विजय की फिल्म की बात करें तो सुप्रीम कोर्ट से जन नायकन को तगड़ा झटका लगा है और एक बार फिर फिल्म की रिलीज तारीख 20 जनवरी तक के लिए अटक गई है। प्रोड्यूसर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट की तरफ से फैसले को चुनौती दी गई थी जिस पर अब सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसे वापस हाई कोर्ट में भेज दिया है। यह कहा है कि यह बहुत तेज स्पीड है। आइए जानते हैं आखिर कैसे सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद अड़ंगा एक बार फिर से फंस चुका है। आइए जानते हैं इस पर लेटेस्ट अपडेट

सुप्रीम कोर्ट ने Jana Nayagan पर लटका दी मुसीबत की तलवार

एएनआई के साथ बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने तमिल फिल्म ‘जन नायकन’ के मेकर्स की उस अर्जी पर सुनवाई करने से मना कर दिया है, जिसमें एक्टर विजय ने मद्रास हाई कोर्ट के उस ऑर्डर पर स्टे देने की मांग की थी, जिसने फिल्म के सर्टिफिकेशन पर रोक लगा दी थी। जस्टिस दीपांकर दत्ता और ए.जी. मसीह की बेंच ने मद्रास हाई कोर्ट से 20 जनवरी तक इस मामले पर फैसला करने को कहा।

थलापति विजय की तरफ से कोर्ट को सुनाई गई फरियाद

अब ऐसे में जन नायकन की रिलीज 20 जनवरी के बाद ही हो सकती है। कथित तौर पर जन नायकन थलापति विजय की आखिरी फिल्म है और इसे लेकर फैंस की एक अलग ही एक्साइटमेंट है। सीबीएफसी की तरफ से सर्टिफिकेट ना मिलने के बाद इसकी रिलीज को फिलहाल के लिए रोक दिया गया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जन नायकन के प्रोड्यूसर्स की तरफ से आए वकील ने कहा मैं 9 जनवरी की तारीख तक की थी। मुझे 10 कट के साथ सर्टिफिकेट मिलेगा यह बताया गया।

सुप्रीम कोर्ट का जन नायकन को लेकर कड़ा रुख

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि खारिज किए गए आदेश पर कोई भी फैसला नहीं दिया जा सकता और इसके साथ यह मामला 20 जनवरी को डिवीजन बेंच के सामने ही तय होगा। आप उस आदेश को चुनौती नहीं दे सकते जो पहले ही खारिज हो गया है। आप वापस डिवीजन बेंच के पास जाएं हम या सुनने के इच्छुक नहीं है।

अब ऐसे में 9 जनवरी को रिलीज होने वाली जन नायकन आखिर कब फैंस को देखने को मिल सकती है इस पर नज़रें रहने वाली है।

Exit mobile version