Home मनोरंजन Jatadhara Movie Review: जिसे सोनाक्षी सिन्हा बता रही ब्लॉकबस्टर उसी को देख...

Jatadhara Movie Review: जिसे सोनाक्षी सिन्हा बता रही ब्लॉकबस्टर उसी को देख ऑडियंस कर रहे थू-थू, क्या आप भी वीकेंड पर देखने का बना रहे प्लान

Jatadhara Movie Review: सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा रिलीज हो चुकी है और इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां सुपरनैचुरल थ्रिलर को देखकर कुछ लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पर सवाल उठाते हुए नजर आए। आइए जानते हैं।

Photo Credit- Google Jatadhara Movie Review

Jatadhara Movie Review: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म जटाधारा रिलीज तो हुई लेकिन क्या इसे दर्शकों से प्यार मिल पा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जटाधारा को लेकर लोग आग बबूला हुए नजर आ रहे हैं। जिसने भी इस फिल्म को देखने की हिम्मत जुटाई इसे पैसे की बर्बादी बता रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस निश्चित तौर पर इसके लिए काफी एक्साइटेड है लेकिन जटाधारा मूवी रिव्यू जानकर आपको हैरानी हो सकती है। सोनाक्षी सिन्हा, शिल्पा शिरोडकर ने निश्चित तौर पर इसमें अपनी एक्टिंग से जान डालने की कोशिश की लेकिन फिल्म की कहानी में कहीं ना कहीं वह कमी रह गई जिसकी वजह से यह दर्शकों की तरफ से फूल पास नहीं हो रही है।

Jatadhara Movie Review के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने इसे बताया ब्लॉकबस्टर

जेठालाल मूवी रिव्यू की बात करें तो इस सब के बीच खुद सोनाक्षी सिन्हा ने अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म से मिले हुए रिव्यू को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसे ब्लॉकबस्टर बताती है। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा जटाधारा ब्लॉकबस्टर सिर्फ यही एक शब्द है जो अर्ली शोज को देखकर आ रहा है। ऐसे में पिशाचिनी का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा की तरफ से उनके फैंस को ग्रीन सिग्नल मिल गया है लेकिन इसकी कहानी बहुत लोगों को पसंद नहीं आई है।

जटाधारा को लेकर रिव्यू जान सोनाक्षी सिन्हा को लग सकता है झटका

एक यूजर ने जटाधारा मूवी रिव्यू को देने के बाद कहा पूरी फिल्म में एक भी अच्छा पल नहीं था सच कहूं तो समझ नहीं आ रहा है कि उसने यह स्क्रिप्ट कैसे एक्सेप्ट की। पूरी तरह बेकार। वहीं एक और यूजर की माने तो अगर आप कुछ सुपरनैचुरल थ्रिलर पसंद करते हैं तो जटाधारा आपके लिए है आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। वहीं लोग बीएफएस से लेकर खराब स्क्रीन प्ले कास्टिंग से लेकर म्यूजिक तक पर सवाल उठाते हुए नजर आए हैं। हालांकि कुछ लोगों की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। ऐसे में सिनेमाघर में जाकर ही आपको पता चल सकता है कि यह फिल्म कैसी है।

जटाधारा एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ सुधीर बाबू, शिल्पा शिरोडकर, दिव्या घोसला कुमार, रवि प्रकाश जैसे सितारे नजर आए हैं। वही इसके निर्देशक वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल हैं।

Exit mobile version