Javed Akhtar: बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के हिजाब को खींचने की वजह से सोशल मीडिया पर एक अलग ही रोष देखा जा रहा है। इस पर बॉलीवुड के तमाम चेहरे रिएक्ट करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में बेबाक होकर अपनी बात रखने में माहिर जावेद अख्तर ने पोस्ट किया और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जो चर्चा में है। नीतीश कुमार हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर आखिर जावेद अख्तर क्या बोले जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है। मुखर होकर जावेद अख्तर अपनी बात भी बात रखने में माहिर है और ऐसे में 80 साल के इस नामी चेहरे ने क्या कहा।
नीतीश कुमार को लेकर क्या बोले Javed Akhtar
जावेद अख्तर ने एक पोस्ट में लिखा, “जो लोग मुझे थोड़ा बहुत भी जानते हैं वह जानते हैं कि मैं पर्दे के पारंपरिक कॉन्सेप्ट के कितना खिलाफ हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं किसी भी तरह से यह मान लूं कि श्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ जो किया है वह सही है। मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं। श्री नीतीश कुमार को उसे महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।”
जावेद अख्तर के अलावा इन चेहरों ने भी नीतीश कुमार का किया विरोध
गौरतलब है कि जावेद अख्तर से पहले जायरा वसीम, राखी सावंत और सना खान जैसे इंडस्ट्री के चेहरे ने भी नीतीश कुमार का विरोध किया था। इसे लेकर अपना गुस्सा दिखाया था। जहां मैं राखी सावंत ने कहा था कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं बहुत इज्जत करती हूं। आप बहुत अच्छे नेता हैं। बहुत अच्छे पिता और पति हैं लेकिन यह क्या कर दिया आपने नीतीश जी। एक मुस्लिम औरत का आप नाकाब खींच रहे हैं यह कितनी शर्म की बात है। आपकी धोती खींच लूं तो कैसा लगेगा। वहीं जायरा वसीम ने भी आपत्ति जताई थी और माफी मांगने की बात की थी।
अब ऐसे में नीतीश कुमार हिजाब कंट्रोवर्सी को लेकर जावेद अख्तर का बयान चर्चा में है जहां लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि बयान उस समय सामने आया है जब जावेद अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा था जहां वह मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर सवाल खड़े करते हुए दिखे थे।
