Home मनोरंजन ‘जहन्नुम में जाएगा…’ काफिर और जिहादी कहने वालों को ये क्या बोल...

‘जहन्नुम में जाएगा…’ काफिर और जिहादी कहने वालों को ये क्या बोल गए Javed Akhtar जिस पर तिलमिला उठे पाकिस्तानी यूजर्स! लगी जोरदार मिर्ची

Javed Akhtar: जावेद अख्तर ने लेटेस्ट वीडियो में पाकिस्तान से बेहतर नरक को बताया और ऐसे में पाकिस्तानी यूजर्स का खून खौल उठा। सोशल मीडिया पर वह चर्चा में आ गए हैं। आइए देखते हैं वीडियो में क्या कहा उन्होंने।

0
Javed Akhtar
Photo Credit- Google Javed Akhtar

Javed Akhtar: जब बात जावेद अख्तर की होती है तो उनके बेबाक ब्यान चर्चा में होते हैं।वहीं इस सबके बीच पाकिस्तान जाने से बेहतर जहन्नुम जाना उन्होंने बताया है। सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा में है जिसे देखकर पाकिस्तानी यूजर्स निश्चित तौर पर तिलमिला उठे हैं और जमकर कमेंट करते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर भारत Pakistan बवाल के बीच Javed Akhtar का बयान चर्चा में है जहां वह यह कहते हुए दिखते हैं कि पाकिस्तान जाने से बेहतर तो नरक जाना उनके लिए अच्छा है। आखिर क्या बोले जावेद अख्तर जो फिलहाल चर्चा में है और इस पर पाकिस्तानी यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

गालियां और मिल रही नफरत पर Javed Akhtar ने तोड़ी चुप्पी

जावेद अख्तर कहते हैं कि “नतीजा क्या होता है कि अगर आप एक तरफ से बात कर रहे हैं तो एक ही लोग को ना खुश करेंगे लेकिन अगर हर तरफ से बात कर रहे हैं तो बहुत ज्यादा लोगों को नाखुश करेंगे। मैं कभी अलग से दिखाऊंगा अपना ट्विटर अपना व्हाट्सएप जिसमें मुझे दोनों तरफ से गालियां आती है। ऐसा नहीं है कि मैं बहुत थैंकलेस हूं लेकिन बहुत लोग मुझे तारीफ भी करते हैं। बहुत से लोग हिम्मत भी बढ़ाते हैं लेकिन यह भी सच है कि इधर से भी लोग गाली देते हैं उधर से भी गाली देते हैं। यही सही है इसमें से अगर एक ने गाली देनी बंद कर दी तो मुझे परेशानी हो जाएगी।”

जावेद अख्तर ने भारत और Pakistan के हेटर्स को दिया साफ संदेश

वह आगे कहते हैं कि मुझे यह होगा कि मैं आखिर क्या गड़बड़ कर रहा हूं। यह कहते हैं तू तो काफिर है और जहन्नुम में जाएगा। वह कहते हैं जिहादी पाकिस्तान चला जा। Javed Akhtar आगे कहते हैं कि “अगर मुझे चॉइस केवल Pakistan और जहन्नुम में की जाए तो मैं नरक जाना पसंद करूंगा। अगर यही चॉइस है तो वह कहते हैं कि साढ़े 19 साल में मैं मुंबई आया आज मैं जो कुछ भी बना जहां भी पहुंचा यह सब मुंबई की वजह से है।”

जावेद अख्तर पर पाकिस्तानी यूजर्स के रिएक्शन

इस बयान को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “घटिया चीज बोलने के लिए।” एक यूजर ने कहा, “जो मुसलमान पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं वह अपना बाकी जीवन भारत के प्रति वफादारी साबित करने में बिताएंगे जिन्ना बिल्कुल सही थे।” एक यूजर ने कहा अभी-अभी इस पिल्ले का वीडियो देखा हमेशा की तरह रो रहा है। मैं इसे जोर से और साफ-साफ कह दूं Pakistan के लिए जिन्ना आपका शुक्रिया। आप अपने स्वर्ग में। पाकिस्तान जिंदाबाद।” वही एक पाकिस्तानी यूज़र ने कहा स्वर्ग की खिड़की पाकिस्तान आपके लिए बंद है।

निश्चित तौर पर Pakistan और नरक पर दिए गए बयान की वजह से Javed Akhtar चर्चा में आ गए हैं।

Exit mobile version