Home मनोरंजन Jewel Thief – The Heist Begins Teaser: Saif Ali Khan के चाकू...

Jewel Thief – The Heist Begins Teaser: Saif Ali Khan के चाकू कांड पर आधारित है फिल्म? 500 करोड़ के हीरे के लिए आमने सामने हुए Jaideep Ahlawat

Jewel Thief - The Heist Begins Teaser: सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन का ट्रेलर जारी किया गया जो वाकई काफी धमाकेदार है। इसे देखने के बाद आप निश्चित तौर पर क्रेजी हो जाएंगे। वहीं इस पर लोग कमेंट में चाकू कांड पर बात करते दिखे।

Photo Credit- Instagram Grab Netflix Jewel Thief - The Heist Begins Teaser

Jewel Thief – The Heist Begins Teaser: नेटफ्लिक्स पर सैफ अली खान के फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला क्योंकि उनकी अपकमिंग फिल्म ज्वेल थीफ द हिस्ट बिगिन टीजर जारी किया गया है। कहने में दो राय नहीं है कि इस क्राइम पैक ड्रामे में Saif Ali Khan और जयदीप अहलावत अपने अलग अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यही वजह है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा बनाई जाने वाली इस फिल्म का टीजर जब जारी किया गया तो लोग ओवर एक्साइटेड हो गए। आइए देखते हैं आखिर क्या है इस टीजर में जिसे देखने के बाद यूजर्स को हाल ही में घटित सैफ अली खान संग घटित चाकू कांड की याद आई है।

Jewel Thief – The Heist Begins Teaser में धमाकेदार डायलॉग से जीता Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat ने दिल

ज्वेल थीफ द हिस्ट बिगिन टीजर की बात करें तो इसमें जयदीप अहलावत की आवाज आती है जो कहते हैं, “ऐसा क्या है जो इतना बड़ा रिस्क लेने को तैयार हो गया तो जवाब आता है, “रेड सन।” इसके बाद एंट्री होती है सैफ अली खान की जो कहते हैं रेड सन की कीमत 500 करोड़ तो Jaideep Ahlawat कहते हैं कि 500 करोड़ में से 250 करोड़ रुपये तुझे दे दूं। Saif Ali Khan कहते हैं, “अगर और देना चाहे तो आपकी मर्जी।” उसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।

Jewel Thief – The Heist Begins Teaser को देख के Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat फैंस क्या बोल रहे

ज्वेल थीफ द हिस्ट बिगिन टीजर में कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर अपने अंदाज से सैफ अली खान और जयदीप अहलावत लोगों के बीच छा गए। इसे देखने के बाद एक यूजर ने कहा फुल ओरिजिनल तो एक ने कहा, “यह देख अब लग रहा है कि सैफ के घर में सही में चोरी हुई थी यह भी पीआर था। वहीं बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Jewel Thief – The Heist Begins Teaser क्यों है Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat के लिए खास

ज्वेल थीफ द हिस्ट बिगिन फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि वार, पठान और फाइटर जैसी हिट फिल्में देने वाले में माहिर मेकर ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है। जयदीप अहलावत और सैफ अली खान के अलावा इस Jewel Thief – The Heist Begins Teaser में निकिता दत्ता भी दिखाई देने वाली है। नेटफ्लिक्स पर इसे शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की गई है कि यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version