Jhalak Dikhhla Jaa 10: डबल एविक्शन का शिकार हुईं निया शर्मा और नीति टेलर, सेमीफाइनल से बाहर होकर दिया शॉकिंग रिएक्शन

Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी पर पॉपुलर सेलेब्रिटी डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। फैंस इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच निया शर्मा और नीति टेलर को रविवार को हुए सेमीफाइनल के दौरान डबल एविक्शन के तहत एविक्ट कर दिया गया। दोनों की सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है और शो के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक थे। यह खबर दोनों के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। जी हां, दोनों के एविक्ट होने पर फैंस काफी नाराज हैं और मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं।

झलक सफर से खुश हैं निया शर्मा

एलिमिनेशन के बाद निया (Nia Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने प्रशंसकों के लिए एक पोस्ट साझा की। एक्ट्रेस ने लिखा कि वह शो में अपने सफर से खुश हैं। उन्होंने फैंस से कहा कि “वे इस बात को लेकर कोई विवाद शुर न करें। इसमें किसी की गलती नहीं है इसलिए शो को बायस्ड भी न कहें।”

ये भी पढ़ें: Singardaan On ULLU: हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स के लिए फेमस है Ankita Dave की Web Series, अकेले में करें एन्जॉय

नीति का छलका दर्द

वहीं नीति ने कहा, “शुरुआत से अंत तक यह वास्तव में मेरे लिए एक रोलर कोस्टर की सवारी रही है। मुझे इस खूबसूरत यात्रा में मैं अपने डांसिंग पार्टनर आकाश थापा को धन्यवाद देना चाहती हूं। हमारे सभी नोक- झोक और पूरे प्यार के साथ आप हमेशा मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर रहे हैं और गुस्सैल वाला नेता भी। आप जानते हैं कि मैं आपको कितना प्यार करती हूं। आप जीवन भर के लिए मेरे साथ हैं और कोई भी इसे दूर नहीं कर सकता।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “निया को शो की विनर के रूप में देखा जा रहा था। वहीं सेमी फाइनल के दौरान मुझे भी एविक्ट होना पड़ा इसकी उम्मीद नहीं थी।”

ये भी पढ़ें: Pakistan Floods: पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 1000 से अधिक लोगों ने गंवाई अपनी जान

‘झलक दिखला जा 10’ में हुआ डबल एविक्शन

‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के सेमीफाइनल राउंड में निया शर्मा को शो से बाहर किया गया वहीं नीति के एविक्शन एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। इस दौरान नीति और निशांत भट्ट और फैजु के बीच मुकाबला और वोटिंग हुई जो टाई रही। वहीं बाद में जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने नीति को बाहर करने का फैसला लिया। इस एविक्शन पर फैंस ही नहीं नीति को भी झटका लगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles