Junaid Khan: आमिर खान के बेटे जुनैद खान आखरी बार खुशी कपूर के साथ लवयापा फिल्म में नजर आए थे जिसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इससे हटके उनकी फिल्म महाराजा को लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं अब वह रणबीर कपूर की रामायण एक्ट्रेस Sai Pallavi के साथ बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सोशल मीडिया पर एक्सक्लूसिव जानकारी तरण आदर्श ने दी है जो निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर सकता है। हम बात कर रहे हैं Junaid Khan की एक दिन फिल्म की जिसके लिए मंसूर खान और Aamir Khan एक हुए हैं। आइए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट।
Ranbir Kapoor की Ramayan एक्ट्रेस साई पल्लवी की एक दिन जुनैद खान के साथ कब हो रही रिलीज
Sai Pallavi बहुत जल्द रणबीर कपूर की रामायण में नजर आने वाली है जो 2026 में रिलीज होगी लेकिन इससे पहले 7 नवंबर 2025 को Junaid Khan के साथ एक्ट्रेस की एक दिन रिलीज होने वाली है। कहने में कोई शक नहीं है कि यह फ्रेश जोड़ी लोगों के लिए एक्साइटिंग होने वाली है और उन्हें पहली बार स्क्रीन पर देखना काफी खास है। साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस साई पल्लवी जो कई चर्चित फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 33 वर्षीय एक्ट्रेस आमिर खान के बेटे जुनैद खान की एक दिन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देगी।
Junaid Khan की एक दिन के लिए Aamir Khan ने इस शख्स से मिलाया हाथ
जुनैद खान और साई पल्लवी की एक दिन आमिर खान के लिए काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि इसकी प्रोडक्शन की जिम्मेदारी Aamir Khan ने मंसूर खान के साथ उठाई है। यह 17 साल बाद दोनों का कोलैबोरेशन है जिसमें Junaid Khan की खास भूमिका होने वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने साथ में जाने तु या जाने ना फिल्म बना चुके हैं जिसे लोगों से खूब प्यार मिला था। 2026 में Ranbir Kapoor की Ramayan में नजर आने वाली Sai Pallavi को जुनैद खान के साथ देखना दिलचस्प होने वाला है। लोग एक दिन को लेकर हर अपडेट का इंतजार करने वाले हैं।