विज्ञापन
होममनोरंजनहमेशा के लिए अधूरी रह गई Kader Khan की ये ख्वाहिश, अमिताभ...

हमेशा के लिए अधूरी रह गई Kader Khan की ये ख्वाहिश, अमिताभ को लेकर करना चाहते थे ये काम

Kader Khan: कादर खान फिल्मी जगत का एक ऐसा नाम जो आज भी लोगो की ज़ुबान पर रहता है और उनकी दिग्गज अदाकारी के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में लंबा वक्त बिताने के बावजूद उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रही, जो कभी पूरी नहीं हो पाई। कादर खान एक अभिनेता होने के साथ साथ एक फिल्म निर्देशक, डायलॉग लेखक और कॉमेडियन भी थे। अपने लम्बे करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया उनकी पहली फिल्म दाग थी, जिसमे उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी। Kader Khan भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनकी जबरदस्त कॉमेडी आज भी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है।

मल्टी टैलेंटेड थे कादर खान

बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाले Kader Khan के फिल्मी जीवन की शुरुआत तब हुई जब वे अपने कॉलेज में थे। कॉलेज में नए साल के फंक्शन में कादर खान ने प्ले में हिस्सा लिया था, जिसकी सबने बहुत प्रशंसा की। जब अभिनेता दिलीप कुमार को ये पता चला तो उन्होंने खान को बुलाया और उन्हें रोल देखने कि इच्छा जाहिर की दिलीप कुमार उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने खान को सगीना ,महतो और बैराग फ़िल्मो में काम दे दिया। बता दें, फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार से ही मिली थी।

ये भी पढ़ें: SARA ALI KHAN OOPS MOMENT: कई मौकों पर सारा हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार, एक बार तो फैंस के साथ हो गई गड़बड़, देखें VIDEO

कादर खान की यह ख्वाहिश रह गई अधूरी

कादर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “मैं अमिताभ बच्चन, जया प्रदा और अमरीश पुरी को लेकर फिल्म जाहिल बनाना चाहता था लेकिन शायद खुदा को ये मंजूर नहीं था। फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को चोट लग गई और वो काफी समय तक अस्पताल में रहे। इसके बाद अमिताभ ने राजनीति की तरफ रुख किया और कादर खान की फिल्म हमेशा के लिए डिब्बाबंद हो गयी। कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया जैसे अदालत, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, नसीब और कुली लेकिन दिग्गज सुपरस्टार के लिए फिल्म डायरेक्ट करने का सपना कादर खान का कभी पूरा नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें: PNB Update: पीएनबी कस्टमर्स के लिए जरूरी खबर, 3 दिन बाद इन लोगों के खाते हो जाएंगे बंद 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -