Home देश & राज्य Kamal Haasan: 200 से अधिक फिल्मों में दिखने के बाद राज्यसभा सांसद...

Kamal Haasan: 200 से अधिक फिल्मों में दिखने के बाद राज्यसभा सांसद के रूप में सियासी सफर की नई शुरुआत, कहा- ‘मुझे बहुत कुछ करना’

Kamal Haasan: कमल हासन ने राज्यसभा सांसद के तौर पर अपने नए सफर की शुरुआत की और इस दौरान अपने आप को सम्मानित होने की बात कही है। आइए जानते हैं 200 से अधिक फिल्मों में नजर आने वाले सुपरस्टार ने क्या कहा।

Kamal Haasan
Photo Credit- Google Kamal Haasan

Kamal Haasan: हाल ही में Thug Life में नजर आए कमल हासन भाषा विवाद को लेकर चर्चा में रहे थे जहां उन्होंने यह कहा था कि तमिल से हिंदी का जन्म हुआ है। वहीं इस सब के बीच वह राज्यसभा सांसद की शपथ लेकर नई सियासी सफर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 59 साल के Kamal Haasan 200 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मक्कल निधि मय्यम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने अपनी पार्टी की शुरुआत 2017 में गरीबों की मदद और जरूरतमंद का ध्यान रखने के लिए किया था। वहीं अब करीब 8 साल के बाद वह Rajya Sabha MP के तौर पर अपनी नई पारी को शुरू करने वाले हैं।

कर्तव्य पूरा करने के लिए तैयार Kamal Haasan

Rajya Sabha MP बनने वाले कमल हासन ने कहा, “मैं आज दिल्ली में शपथ ग्रहण करुंगा और अपना नाम दर्ज कराऊंगा। मैं एक भारतीय होने के नाते मुझे मिले सम्मान के साथ इस कर्तव्य को पूरा करुंगा।”

कमल हासन लोगों की उम्मीदों को लेकर क्या बोले

वहीं Kamal Haasan ने एनडीटीवी के साथ बातचीत करने के दौरान राज्यसभा सांसद बनने से पहले कहा कि वह खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं और अपनी संसदीय यात्रा शुरू करते हुए उनसे लगाई गई उम्मीदों के प्रति सचेत हैं। उन्होंने कहा, “शुरुआत से ही मैं गौरवान्वित हूं। मुझे पता है कि मुझे बहुत कुछ करना है। मुझसे कुछ अपेक्षाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि मैं उन उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। मैं पूरी कोशिश करुंगा कि मैं ईमानदार और गंभीर रहूं और तमिलनाडु और भारत के लिए बोलूं।”

2026 विधानसभा चुनाव से पहले कमर कसे कमल हासन

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सुपरस्टार Kamal Haasan ने राज्यसभा सांसद के तौर पर अपनी नई जर्नी की शुरुआत की और कहा कि मैं बहुत गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कमल हासन डीएमके के साथ गठबंधन के बाद चुनावी मैदान में उतरे थे। वहीं 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी दोनों का साथ देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version